Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार, महिला SHO सहित पांच पुलिसकर्मी घायल

sitapur encounter: Five robbers arrested female SHO and 5 policemen injured

उत्तर प्रदेश में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान शूटआउट के चलते शनिवार देर रात को सीतापुर जिला में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जिला के महमूदाबाद कोतवाली में रात कुछ बदमाशों के रेलवे स्टेशन के पीछे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रितहोने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी व दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की लेकिन रात का फायदा उठाते हुए दो बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो लूट की घटनाओं में लूटी गई ढाई किलो चांदी और 65 हजार रूपये नगदी व असलहे बरामद करने का दावा किया है। पुलिस बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।

इन्स्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल

पुलिस अधीक्षक सीतापुर आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश रेलवे स्टेशन के पीछे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रित हुए हैं। इस पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। बदमाशों ने पुलिस को देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर रंजना सचान व कस्बा इंचार्ज शत्रुधन यादव व दो सिपाही बदमाशों की फायरिंग से घायल हो गए।

sitapur encounter: Five robbers arrested female SHO and 5 policemen injured

लूटी गई ढ़ाई किलो चांदी और 65 हजार रुपये बरामद

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश शेर सिंह व पूरन निवासी थाना निगोही जिला शाहजहांपुर घायल हो हुए। पुलिसकर्मियों ने बदमाश पर्वत निवासी रमपुरा थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी, दीना व पप्पू निवासी थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। बदमाशों के पास से जिला रामपुर में ज्वेलर्स के यहाँ हुई लूट की 2.50 किलोग्राम ज्वेलरी व महमूदाबाद में ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की तीन किलोग्राम से अधिक ज्वेलरी बरामद हुई है। इसके अलावा बदमाशों के पास से नगदी, अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश महमूदाबाद क्षेत्र में ही लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Related posts

पुलिस की काली करतूत, छेड़खानी के बाद युवती द्वारा आग लगाने की घटना में पीड़िता के परिवार पर ही शिकंजा कस रही पंडरी पुलिस, पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार पर ही एससीएसटी का मुकदमा किया गया दर्ज, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है आरोपी, मण्डलीय चिकित्सालय के बार्न वार्ड में भर्ती है पीड़ित युवती, पुलिस की शर्मनाक करतूत की जाँच करेंगे एएसपी सिटी, पंडरी थाना क्षेत्र के नान्हुपुर गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

उन्नाव : प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम की गयी फायरिंग

UP ORG DESK
7 years ago

अस्पताल में दो माह नवजात को भर्ती रख वसूले डेढ़ लाख, तोड़ा दम!

Sudhir Kumar
9 years ago
Exit mobile version