Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुठभेड़: 3 इनामी डकैत गिरफ्तार 5 फरार, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

bahraich encounter: 3 robber arrested three cops injured

bahraich encounter: 3 robber arrested three cops injured

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।

यूपी के बरहाइच में मंगलवार की देर रात पुलिस और डकैतों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घंटों चली इस मुठभेड़ में 1 इंस्पेक्टर व 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीम में कुल 8 बदमाश थे लेकिन मुठभेड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर 5 भागने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें काम्बिंग कर रही हैं। बदमाशों पर 1 एडीजी जोन गोरखपुर की तरफ से 1 लाख का इनाम पहले से घोषित था। जबकि इस मुठभेड़ के बाद एसपी की तरफ से 25 हजार और डीआईजी की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि रुपईडीहा इलाके में 8 डकैतों की टीम इलाके में किसी बड़ी डकैती को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही सीतापुर से आए डकैत भारत नेपाल सीमा स्थित जैतानहर पार कर गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर डकैतों को सरेंडर करने को कहा, जिसके बाद असलहे से लैस डकैतों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से तकरीबन एक घंटे तक फायरिंग होती रही।

डकैतों की गोली से एसएसटी टीम प्रभारी जय नारायण शुक्ल, कोतवाली नानपारा में तैनात सिपाही अवनीश विक्रम सिंह व एसओजी में तैनात सिपाही रविन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डकैतों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 3 डकैतों को भी गोलियां लगी हैं। एसपी जुगलकिशोर ने बताया कि पकडे गए तीनों बदमाश सीतापुर जनपद के रहने वाले हैं। जिनमें से एक उम्रकैद की सजा पा चुका है। जबकि दूसरा ह्त्या के मामले में वांछित है, वहीं तीसरा बदमाश हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- पुलिस वीक 2018: परेड में डीजीपी ने ली सलामी, 67 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए जान पर खेलकर बचाया पूरा गांव

ये भी पढ़ें- मेरठ में युवक को गोली लगी: पत्रकारों पर हमला कैमरे तोड़े, चौकी में आगजनी-लाठीचार्ज

Related posts

आजम खान के बाद इस भाजपा विधायक की 2 भैंस चोरी

Sudhir Kumar
8 years ago

PM मोदी शहीदों के परिजनों के साथ दिवाली मनाते तो बेहतर था: बसपा बॉस

Org Desk
9 years ago

बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर मौत, बाइक सवार युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती, लालगंज के ढखवा पूरे बीरबल की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version