रमजान का महीना गुजरने के साथ घरों में ईद की तैयारी शुरू हो रही है। शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुमा पर अलविदा की नमाज के बाद शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। इसके चलते बाजारों की रौनक बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ का अमीनाबाद हो या चौक बाजार सभी चीख चीख कर ईद के आने की खबर दे रहे हैं. कोई भी त्यौहार हो सबसे ज्यादा रौनक तो महिलाओं से ही होती हैं.
रमजान की रुखसती के साथ ईद की तैयारियों से रोशन हुए बाजार

Eid preparations in full swing market decorated with lots of things