Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: नगर पालिका के बाबू की नशे की हालत में दबंगई कैमरे में हुई कैद

पद की धमक और ऊपर से इन्सान जब शराब के नशे में हो तो फिर क्या होता है, उन्नाव में कैमरे में कैद हुई ये घटना सबकुछ बताने के लिए काफी है. उन्नाव नगर पालिका में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत रामसनुज देर रात शादी से लौटने के बाद नगर पालिका के गेट पर हंगामा काट रहे थे, उस वक्त की तस्वीरें कैमरे में कैद हैं जब वो नशे की हालत में बदहवास अपने दोस्तों के साथ गेट पर बवाल मचाये हुए हैं.

चौकीदार ने गाड़ी निकालने की अनुमति नहीं दी, हुआ बवाल

नशे की हालत में रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर नगर पालिका पहुँचे और चौकीदार के गेट न खोलने पर अपने पद की धमक दिखाते हुए अंदर खड़ी अपनी गाड़ी को निकालने के लिए गेट खोलने को कहा,चौकीदार के गेट न खोलने पर जमकर अपने साथियों के साथ नगर पालिका के गेट पर उपद्रव किया. वहीँ बाबू ने चौकीदार को दिन में देखने की धमकी दी और कहा कि नौकरी से हटाने की भी धमकी दे डाली.

https://youtu.be/8XXXPFtdLo8

चौकीदार पर गेट न खोलने का लगाया आरोप:

रामसनुज ने कहा कि चौकीदार अक्सर ऐसी हरकतें करता है और वो गेट नहीं खोलता है. जबकि वहां मौजूद रामसनुज के कुछ साथियों ने भी यही बात कही कि चौकीदार गेट खोलने में मनमानी करता है और कई बार इसको लेकर पहले भी हंगामा हो चुका है, जबकि चौकीदार बिना कुछ बोले    ही वहां से आगे निकल गया और रामसनुज के साथियों ने उसे रोकने की कोशिश की और खूब हो-हल्ला मचाया. नगर पालिका के गेट पर शराब के नशे में चौकीदार की नौकरी छीन लेने की धमकी देने वाले बाबू को शायद याद नहीं रहा कि शराब पीकर इस प्रकार बवाल काटने की गलती वो कर बैठे हैं.

नंदी ने दी सफाई: बोले ड्राइवर करता था वसूली और तेल चोरी

Related posts

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत। दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलसी। गम्भीर हालत में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे के इलाज के लिए माँ ने मांगी भीख, जिला अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टरो ने महिला के बच्चे को इलाज की जगह दी भीख, अपनी समस्या लेकर सदर SDM कार्यालय पँहुची महिला को कार्यालय पर अधिकारी कर्मचारियों ने मदत की जगह दी भीख, सदर SDM अरुण कुमार के ऑफिस में गरीब महिला मांगती रही भीख SDM साहब ने महिला की गरीबी का मजाक उड़ाते खाते रहे चने, तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय सुगर ने किया था बच्चे को घायल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बरेली हादसा: अब तक 24 की मौत, 31 यात्री घायल- ब्रजेश पाठक

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version