Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

dog teared man dead body in aligarh postmortem house video

dog teared man dead body in aligarh postmortem house video

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में मानवता शर्मसार हुई है। यहां अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों ने लापरवाही पराकाष्ठा पार कर दी इसके चलते एक व्यक्ति के शव को कुत्ते नोचते रहे। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तीमारदारों ने जब ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इन लापरवाहों पर कोई कोई कार्रवाई होती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

फ्रीजर से बाहर निकाल कर खा रहा था कुत्ता

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ में पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा दिखा। यहां लावारिस शव को कुत्ता नोच कर खा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां पीएम हॉउस में इन शवों को देखने वाला कोई नहीं है। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी आंखे बंद किए रहते हैं। पोस्टमार्टम हाउस के नवीनीकरण होने के बाद ये हाल है। पोस्टमार्टम में फ्रीजर भी है, कमरे भी बने हैं, लेकिन लावारिस शवों को देखने वाला कोई नहीं है।

आप देख सकते है कि किस तरह से शव फ्रीजर से बाहर पड़ा है और कुत्ता उसे खा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस के गुजरने वालों ने उसे हटाया भी, लेकिन व्यवस्था ऐसी कि कुत्ता फिर पहुंच जाता था। लावारिस शवों को फ्रिजर में रखने की व्यवस्था है, फिर भी लापरवाही की जाती है। ये पोस्ट मार्टम हाउस थाना सिविल लाइन क्षेत्र में है। पोस्ट मार्टम हाउस में सुविधाएं तो बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही कम नहीं हुई।

लापरवाही के चलते मिले थे सैकड़ो नरमुंड

यह पोस्ट मार्टम हाउस पहले भी चर्चा में रहा जब करीब के तालाब में सैकड़ो नरमुंड मिले थे। तब यह बताया जा रहा था कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं होता ​​था और शवों को तालाब में ठिकाने लगा दिए जाते थे। जब तालाब की सफाई हुई तो सच्चाई नजर आई। हालाकि गेट पर लोगों के प्रवेश पर निषेध है, लेकिन जानवरों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं है। कभी कुत्ता शव को खाता है तो कभी नेवला। पोस्ट मार्टम हाउस पर घोर लापरवाही की जा रही है।

लखनऊ में भी प्रकाश में आया था एक मामला

लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। यहां 27 अगस्त 2017 को एक महिला के शव को कुत्ते नोच रहे थे, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तीमारदारों ने जब ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए थे। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी।

ये भी पढ़ें- यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले: मंजिल की छुट्टी राजेश बने मेरठ एसएसपी

ये भी पढ़ें- कन्नौज: इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज गायब, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- परमानंद बाबा की बढ़ी मुश्किलें: डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- मनकामेश्वर मठ-मंदिर ने धूम धाम से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा 2018: संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम का भ्रष्टाचार: फॉगिंग मशीन से छह करोड़ रुपये का उड़ा दिया धुआं

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने भैंसे पकड़ी: पंचम तल से जुगाड़ लगा रहे डेयरी संचालक

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने संभल एसपी पर लगाया थाना बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय: 66 आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमे लंबित

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

Related posts

झांसी: किसान करेंगे प्रशासन के खिलाफ ‘कुंभकरणीय निद्रा तोड़ो यज्ञ’

Shivani Awasthi
7 years ago

हसनगंज में तनावपूर्ण शांति, पुलिस फोर्स तैनात!

Sudhir Kumar
8 years ago

SDM की पत्नी ने लगायी गुहार, दहेज के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version