Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

झांसी: जिला अस्पताल लगा रहा सरकारी पैसे को चूना

district hospital ambulance become junk medicine from private medical

district hospital ambulance become junk medicine from private medical

उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल में सरकार और प्रशासन के मंसूबों के विपरीत जहाँ एक और सरकारी एम्बुलेंस कबाड़ बन चुकी है वहीं अस्पताल के गेट पर खड़े दलाल डॉक्टरों की मिलीभगत से गरीब मरीजों को निजी दवा खानों का रास्ता दिखाने में लगे रहते हैं.

वैसे तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बहुत ही अग्रसर है. लेकिन सरकारी अस्पतालों को लेकर लाख अच्छाई के दावे करने के बावजूद उनके ही मातहत जब सरकार की दी हुई योजनाओं को पलीता लगाते नजर आए तो मरीज कहाँ जाए?

ऐसे में अस्पतालों आने वाले मरीजों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े जिसके लिए सरकार ने नई-नई तकनीकी से लैस उपकरण,एम्बुलेंस अस्पतालों को उपलब्ध कराई थी।

अब ये है एम्बुलेंस का हाल

झाँसी के जिला चिकित्सालय में लाखों रुपयों से खरीदी गई एम्बुलेंस आज कबाड़ के जैसे खड़ी है. जिसकी सुध भी लेने वाला कोई नहीं. मरीज आए दिन अपनी प्राइवेट टैक्सी करके आते हैं लेकिन उन्हें एम्बुलेंस का लाभ नही मिलता।

मरीजो को लिखी जाती बाहर की दवाइयां:

वहीं झांसी का जिला चिकित्सालय इन दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशाओं पर पानी फेरता नजर आ रहा है.

आए दिन मरीजों को मोटे कमीशन के चलते बाहरी मेडिकल स्टोरों से ददाईयाँ लिखी जाती है.

जिला चिकित्सालय के गेट पर आप साफ देख सकते है कि किस तरह से बाहरी मेडिकल स्टोर के दलाल सक्रिय हैं. लोगो को रोक कर बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेने को कह रहे है।

Related posts

चंदौली में पटरी से उतरी मालगाड़ी, यातायात बाधित!

Divyang Dixit
8 years ago

प्रेमिका के लिए अपने पिता के खाते से उड़ाए 2.13 लाख रूपये

Sudhir Kumar
7 years ago

छात्रा की खुदकुशी का मामला, आरोपी ममता तिवारी (विभागाध्यक्ष)और चौकी प्रभारी अजय मिश्रा गिरफ्तार, जबकि अनिकेत दीक्षित को पुलिस ने कल ही कर लिया था गिरफ्तार, अभी भी चौथा आरोपी अनिकेत पांडेय फरार, अनिकेत पांडेय पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version