Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी : देव दीपावली पर लहराए सहयोगी देशों के झंडे, विकास यात्रा में साथी बनने का आह्वाहन

dev deepawali

dev deepawali

नमामि गंगे के सदस्यों ने देवदीपावली पर प्रातः दशाश्वमेध घाट पर प्रवासी भारतीयों की मंगलकामना व भारत की विकास यात्रा में सहयोगी बनने के आह्वाहन के साथ सहयोगी देशों के ध्वज लेकर गंगा आरती की। नाव द्वारा अमेरिका, इंग्लॅण्ड, फ्रांस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा , चीन, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, यूएई एवं अन्य सहयोगी देशो के साथ ही भारत के झंडे के साथ यात्रा निकाल कर घाटों पर भारी संख्या में मौजूद काशीवासियों से जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया।

गंगा किनारे की हुई सफाई :

इस दौरान दीपदान कर आयोजन के सफलता की कामना की गयी। नमामि गंगे प्रकल्प काशी क्षेत्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हम अपने प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों – मेक इन इंडिया , स्किल इंडिया , क्लीन इंडिया और डिजिटल इंडिया- में भारत के सहयोगी देशों को अपना अहम साझीदार मानते है। हम उनकी तकनीक का फायदा उठाना चाहते है और इसको आगे बढ़ाने में प्रवासी भारतीय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते। आयोजन के दौरान गंगा की स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक कर किनारे की सफाई की गयी।

साथ ही स्नानार्थियों द्वार स्नान के दौरान गंगा में की गयी गंदगी को कूड़ेदान तक पहुँचाया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से संयोजक राजेश शुक्ला, अमन गुप्ता, शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, हिमांशु अग्रहरि, अनिकेत वर्मा, प्रीती जायसवाल, डॉ अमन्द, अक्षय जायसवाल सत्यम जायसवाल आदि शामिल रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]

Related posts

स्वच्छ भारत मिशन: शौचालय नही तो शस्त्र भी नही!

Mohammad Zahid
8 years ago

सुल्तानपुर-फिर से विवादों की जद में आया रामनगर , फायरिंग की सूचना पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ

Desk
4 years ago

15 दिन भी नहीं चल पायी सड़क, प्रशासन बोला जांच होगी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version