Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका -विस्तृत रिपोर्ट।

dead-body-of-a-girl-who-had-gone-to-defecation-was-found

dead-body-of-a-girl-who-had-gone-to-defecation-was-found

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका ।

हरदोई-

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, एसपी ने पांच टीमें गठित करके पुलिस को दिये घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश, कासिमपुर इलाके के किठावॉ खेड़ा मजरा सरेहरी की घटना

हरदोई के कासिमपुर इलाके में शौच गयी किशोरी का शव खेत मे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ पुलिस को सुरागों के आधार पर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है। मिली जानकारी के मुताबिक थानां क्षेत्र के किठावा खेड़ा मजरा सरेहरी निवासी प्रतिभा 18 वर्ष पुत्री नारेंद्र बुधवार शाम चार बजे गांव के पड़ोस में महेंद्र के खेत में शौच के लिए गयी थी। काफी देर तक नही लौटने पर माता कमला व पिता नारेंद्र ने तलाश शुरू की तो रात दस बजे महेंद्र के पड़ोस में उंसके सरसो के खेत मे शव पड़ा मिला। पिता के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई है। गर्दन व चेहरे पर चोट के निशान है तथा मौके पर एक मोबाइल पड़ा मिला है। युवती की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और अधीनस्थों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रात में ही घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई है। मौके पर मिले मोबाइल सहित कई महत्वपूर्ण सुरागों के सहारे घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा। किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा

Report – Hariamol

Related posts

संभल: आचार संहिता की खुलेआम उड़ी धज्जियां.

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा : कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर एक ही परिवार के तीन लोगों ने की ट्रेन के आगे कूद आत्म हत्या, लोगों के मुताबिक पति पत्नी ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या । जबकि रेलवे पुलिस मान रही ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत । फिलहाल पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुटी । आगरा दिल्ली रेल ट्रैक की घटना, मथुरा के कोसी कलां इलाके की घटना ।

Desk
7 years ago

आमने-सामने से हुई गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो में भीषण टक्कर का मामला, एक बच्चे की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, 12 लोग गम्भीर रूप से घायल, तीन की हालत गम्भीर दो लखनऊ रेफर, थाना बिल्सी इलाके के गांव सिद्धबरौलिया गांव से बच्चे के नामकरण से थाना जरीफनगर के गांव कुंवरपुरचांदपुर लौट रहे थे सभी, सहसवान बिसौली मार्ग स्थित राफिया कालेज के पास शुक्रवार रात हुआ था हादसा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version