Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जब बीजेपी-RSS भगवान राम की बात करें तो समझिये आ गया चुनाव- कांग्रेस प्रवक्ता

mohan bhagwat over ram mandir

mohan bhagwat over ram mandir

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर एक बार फिर सियासत गर्माती हुई नजर आ रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि सरकार एक कानून लाए। अब भागवत के इस बयान पर राजनीति होना शुरू हो गयी है और कांग्रेस को सरकार को घेरने का एक और मौक़ा मिल गया है।

कांग्रेस ने किया हमला :

यूपी काग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि जब बीजेपी आरएसएस भगवान राम की बात करें तो आप समझ लीजिए कि चुनाव आ गया है। यह चुनाव के समय तो राम की बात का ढोंग करते हैं और चुनाव के बाद नाथूराम नाथूराम करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से बीजेपी और आरएसएस की सरकार है लेकिन इन्होंने जो वादे किए थे, हर मोर्चे पर विफल है। चाहे रोजगार देने की बात थी रामराज्य लाने की बात थी इनके नेता और विधायक बलात्कारियों के साथ खड़े होते हैं। क्या बीजेपी की यही रामराज्य की परिकल्पना है।

बीजेपी नेताओं को बताया व्यापारी :

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के मंत्री-नेता बलात्कार करते हैं और बेशर्मी के साथ सत्ता में बने रहते हैं और यह बात करते हैं रामराज की। अरे आप भगवान राम के आदर्शों का थोड़ा भी  अनुसरण कर लेते तो राम राज्य आ जाता।

ये लोग पूरी तरीके से व्यापारी हैं और भगवान राम को भी व्यापार में घसीट ने की कोशिश चुनाव के समय करते हैं लेकिन इस बार जनता इनको माफ नहीं करेगी। इस बार देश के भगवान राम के वंशज इनको 2019 के चुनाव में बनवास भेज कर इन्हें सबक सिखाएंगे।

Related posts

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस- वंशवाद यदि नदियों के किनारे बस जाते हैं तो प्यासे होठ एक एक बूंद पानी को तरस जाते, अखिलेश यादव पर सिचाई मंत्री धर्म पाल सिंह ने साधा निशाना, भाजपा, योगी और धर्मपाल ने राजनीति को सेवा से जोड़ा है, राजनीति हमारे लिए धर्म है धंधा नहीं, कोई पिता से जबरदस्ती की कुर्सी छीन लेता है तो कोई दौलत की बेटी की संज्ञा पा जाती है, गोमती नदी को प्रदूषित करने का पाप सपा सरकार ने किया था, नदियों को जीवित और संरक्षित करने के लिए सरकार ने 8 नदियों को चिन्हित किया है, नदी कि भव्यता के नाम पर सपा सरकार ने अपराध किया, योगी सरकार ने उसकी सीबीआई जांच कराई जो चल रही है, जल्द जांच पूरी हो जाएगी और चाचा-भतीजे का खेल भी सामने आ जाएगा, 2016-17 में अखिलेश सरकार ने 48 लाख हेक्टेयर सिंचाई की थी योगी सरकार ने 17-18 में 73 लाख हेक्टेयर सिंचाई की, गोमती नदी के लिए योजना पैसा खाने के लिए बनाई गई थी, अचानक उसका बजट भी इसी लिए दोगना तिगुना किया गया, मोदी देश के सूरज और अखिलेश यूपी के फ्यूज बल्ब हैं.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मोटरसाइकिल सवार तीनों सगे भाई की बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत

Bharat Sharma
7 years ago

बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण

Desk
3 years ago
Exit mobile version