Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे गोरखपुर

Preparation of Khichadi Mela in the Gorakhnath temple

प्रदेश में गोरखपुर महोत्सव का आगाज करने के लिए सीएम योगी आज गोरखपुर में पहुंच जाएगे। इस दौरान सीएम गोरखनाथ मंदिर में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। वही, आज गोरखुपर में महोत्सव का शुरुआत हो गया है।

तीन दिवसीय दौरे पर है सीएम योगी

दरअसल सीएम योगी आज से तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम आज 11.10 पर नई दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे नेशनल यूथ फेस्टिेबल -2018 के लिए शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद वे वाराणसी से जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम साढ़े चार बजे वे राजाराम यादव कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्दालय जौनपुर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साढ़े तीन बजे के बाद से जौनपुर से गोरखपुर मंदिर के लिए के लिए प्रस्थान करेंगे।

पूर्व सीएम से कहीं आगे है सीएम योगी

आपको बता दें कि सीएम योगी इस एक मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी एक कदम आगे निकलते दिखाई दे रहे है।  1997 से लेकर हर साल दिसंबर में समाजवादी पार्टी के सीएम अपने गृह नगर इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन करवाया करते थे।

बॉलीवुड के कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के चलते यह महोत्सव चर्चा का विषय बना रहता था। अब कुछ इसी तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में तीन दिन का महोत्सव किया जाना है।

हालांकि गोरखपुर फेस्टिवल इस मायने में सैफई से अलग है कि जहां सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था, वहीं यह महोत्सव राज्य सरकार द्वारा आयोजित है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर के प्रमुख पंडित भी हैं. यह महोत्सव शनिवार को खत्म हो रहा है. पूर्वी यूपी के किसी कस्बे में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल होगा.

पहले दौरे पर नोएडा जाएंगे सीएम योगी

वही, नोएडा आने के बाद इन मुख्यमंत्रियों की गई थी कुर्सी, कुछ ने दिखाई हिम्मत तो कई घबराए अब चूंकि अखिलेश सत्ता में नहीं हैं और यादव परिवार अंदरूनी तनातनी का शिकार हो रखा है, तो इस साल सैफई महोत्सव इस साल नहीं हुआ.

कार्यक्रम से जुड़ी वेबसाइट बताती है कि इसमें मेगा ट्रेड फेयर से लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियां होंगी. कार्यक्रम के आयोजन में शहर और जिले के कई टॉप अधिकारी लगे हुए हैं. मनोरंजन के कार्यक्रम के लिए कल्चरल ईवनिंग का आयोजन भी किया जाना है जिसमें भोजपुर नाइट और बॉलीवु़ड नाइट का भी आयोजन होगा. तीसरे दिन गोरखुपर मंदिर में भजन संध्या होगी जहां अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल परफॉर्म करेंगी. आयोजकों के मुताबिक एक्टर रवि किशन, गायिका व पदमश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी और गायक शान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. ज्यादातर कार्यक्रम गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होंगे या फिर गोरखपुर मंदिर में.

सैफई में महोत्सव के दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी हस्तियां शामिल थीं. इस बाबत इस महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि यह तो पहली बार का आयोजन है, आने वाले सालों में बहुत कुछ नया जुड़ेगा.

अधिकारियों के मुताबिक, गवर्नर राम नाइक महोत्सव का उदघाटन करेंगे. शनिवार को सीएम गोरखपुर में मौजूद रह सकते हैं. महोत्सव के लोगो में गोरखनाथ मंदिर की तस्वीर के साथ ही नाथ-मत के संस्थापक गोरखनाथ की तस्वीर भी है जिनके सम्मान में यह मंदिर बनाया गय. गौतम बुद्ध और संत कबीर की तस्वीर भी इस पर होंगी. लोगो की टैगलाइन है- आरोह तमसो ज्योति

Related posts

बस्ती: पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक को पीटा, पत्नी को दी जमकर गालियां

Shivani Awasthi
7 years ago

अखिलेश की पहल से यूपी विधानसभा बनी भारत की पहली डिजिटल विधानसभा

Ashutosh Srivastava
9 years ago

लखनऊ का ट्रैफिक दुरुस्त करने सड़क पर उतरे एसएसपी

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version