Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी ने विंध्याचल मंदिर में किये देवी मां के दर्शन

cm yogi visited vindhyachal mandir

cm yogi visited vindhyachal mandir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन आगामी 12 मार्च को वाराणसी दौरे पर हैं। यहां से पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। मिर्जापुर में पीएम का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है। मिर्जापुर में पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने हेलीपैड से लेकर पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। यहां से मुख्यमंत्री मिर्जापुर में स्थित विंध्यांचल मंदिर के लिए रवाना हो गए। मंदिर में देवी का दर्शन करने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

45 मिनट मिर्जापुर में रहेंगे दोनों नेता

इस बार घाटों पर बनारस की संस्कृति को दिखाया जाएगा। इसके लिए दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें वेदों का उच्चारण करते बटुक और तबला, सितार, सारंगी बजाते कलाकार होंगे। साथ ही साधु-संत प्रार्थना करते दिखाई देंगे। मोदी और मैक्रों बनारस जाने से पहले मिर्जापुर जाएंगे। वहां दादरकला गांव में 650 करोड़ की लागत से बने 75 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का इनॉग्रेशन करेंगे। फ्रांस की कंपनी एनवॉयर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा की मदद से यह सोलर प्लांट तैयार किया गया है। इनॉग्रेशन के दौरान करीब 45 मिनट दोनों नेता मिर्जापुर में रहेंगे। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी इससे पहले 12 दिसंबर 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी बनारस लेकर आए थे। दोनों नेता गंगा आरती में शामिल हुए थे।

6 घंटे बनारस में पीएम मोदी के साथ रहेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

पीएमओ से जिला प्रशासन को मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 12 मार्च को दोनों नेता करीब 6 घंटे बनारस में रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ स्वागत की तैयारी ने जोर पकड़ा है। खास बात यह है कि पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों को बनारसी हस्तकला की कारीगरी दिखाने के साथ ही उसकी बारीकी के बारे में भी बताएंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पीएम मोदी के साथ बनारस दौरा कई मायनों में खास होगा।

11 बजे विमान से पहुंचेंगे बाबतपुर एयरपोर्ट

दोनों नेता सुबह 11 बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आने के बाद पहले मीरजापुर जाएंगे। वहां दादर कला गांव में 75 मेगावाट सौर उर्जा पावर प्लांट का उद्धाटन करेंगे। मीरजापुर से हेलिकॉप्टर से बनारस वापस लौटने के बाद बड़ा लालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में विश्व प्रसिद्ध बनारसी साडि़यों की चमक के साथ हैंडलूम का ताना-बाना, भदोही की कालीन और कारीगरों को शिल्प उत्पादों बनाते देखेंगे। यहां से डीरेका होते हुए उस अस्सी घाट जाने का कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी ने फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने मिर्जापुर सोलर प्लांट का किया निरीक्षण

Related posts

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- कहा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गए हैं सीसीटीवी कैमरे, सपा और बसपा की सरकारों पर साधा निशाना, कहा जो सपा-बसपा सरकारों में हुआ वह अब नहीं होगा, सरकार की कोशिश छात्रों का उत्पीड़न करना नहीं है, बल्कि उनकी क्षमता और योग्यता का पूरा विकास करना है, ताकि किसी भी परीक्षा में सफल हों परीक्षार्थी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

थानाध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे सपा विधायक

Shashank
7 years ago

टिकट कटने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी के आगे लेट गए ये नेता!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version