Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बताया दूसरे की बुद्धि से काम करने वाला

cm yogi statement over rahul-gandhi-hug think 10-times-before-hugging

cm yogi statement over rahul-gandhi-hug think 10-times-before-hugging

बीते दिनों संसद में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीच संसद कार्रवाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने का मामलें ने काफी सुर्खियाँ बटोरी. कांग्रेस ने इसे गाली के बदले गले लगाने की शुरुआत कहा तो भाजपा ने इसे राहुल गांधी का राजनीतिक स्टंट बताया. इसी कड़ी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल के मिलने पर तंज कसा है. 

राहुल गांधी के पीएम से लगे मिलने पर CM योगी का तंज:

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले मिलने को राजनीतिक स्टंट बताया. उन्होंने इस हरकत को राहुल की बचकानी हरकत करार देते हुए उनपर हमला बोला . कहा कि वह ऐसी हरकतें स्वीकार नहीं करते.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने पर तंज कसा है. योगी आदित्यनाथ ने राहुल के ग्ले मिलने को लेकर कहा कि राहुल गांधी उनसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे.

सीएम योगी से सवाल किया गया कि अगर राहुल गांधी उनसे गले मिलना चाहेंगे तो क्या वो उनसे गले मिलेंगे? जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि ये सिर्फ राहुल गांधी का एक राजनीतिक स्टंट था. उन्होंने कहा कि वे इस तरह से स्टंट स्वीकार नहीं करते. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘राहुल मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे.’

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने राहुल की इस हरकत को बचकाना करार किया और कहा, राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं. उनके पास अपनी बुद्धि और विवेक नहीं है.

उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि जब कोई दूसरे के विवेक और बुद्धि से काम करता है तो किसी भी प्रकार की हरकत कर सकता है.

राहुल के पीएम पद की दावेदारी पर भी उठाये सवाल:

विपक्षी गठबंधन और आगामी चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सीएम योगी ने सवाल किया कि मायावती और अखिलेश राहुल गांधी को उम्मीदवार मानेंगे? उन्होंने सवाल किया कि क्या शरद पवार राहुल गांधी के आदेशों पर काम करेंगे.

देश में बढ़ती मॉब लिचींग को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. इसी मामले में सरकार का पक्ष रखते हुए और सफाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि भीड़ की हिंसा को तूल दिया जा रहा है. सीएम ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी हाल में गो-तस्करी की इजाजत नहीं दी जाएगी.

उन्होंने गायों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबध्यता बताते हुए कहा कि नागरिकों कि रक्षा में सरकार तत्पर हैं.

Live: बीजेपी शासित प्रदेशों में मॉब लिंचिंग जारी: मायावती

लगातार इमारतों के जमींदोज होने पर विपक्ष पर हमला: 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बहुमंजिला इमारतों के गिरने के मामले में भी सरकार और प्राधिकरण विभाग की काफी किरकिरी हुई. इस मामले में एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ये इमारतें कोई एक दिन में नहीं बनी हैं. पिछली सरकारों ने मनमानी करके ये समस्याएं पैदा की हैं.

उन्होंने इसके लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि लोगों ने अपनी जीवनभर की कमाई दे दी, लेकिन पिछली सरकारों के कारण वह सब बरबाद हो गया. राज्य में जितने बेईमान और भ्रष्ट लोग थे, उन्होंने पिछली सरकारों के साथ मिलकर ये पाप किया है और इसी पाप का घड़ा भर रहा है.

सीएम साहब! सरकारी स्कूलों में जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करते हैं बच्चे

Related posts

अलविदा की नमाज को लेकर मौलाना खालिद रसीद फिरंगी ने जारी किया बयान

Desk
5 years ago

महिला विधायक द्वारा मायावती पर अपशब्द टिप्पणी पर बोले अखिलेश-ये बीजेपी की हताशा का प्रतीक है

Desk
6 years ago

इंदिरा नगर: नगर निगम ने सड़क पर ही बना दिए शौचालय

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version