लखनऊ: देश मे कुछ ही परिवहन निगम लाभ में, उनमें से यूपी एक- सीएम योगी
Shivani Awasthi
cm yogi speech at uttar pradesh uttarakhand-direct-bus-service program
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बीच आज परिवहन समझौता हुआ है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मध्य प्रादेशिक समझौता हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी का संबोधन:
यूपी उत्तराखंड साझी विरासत के प्रतीक हैं.
हम सब उस साझी विरासत के हिस्से हैं.
आज का परिवहन समझौता भी उसी का हिस्सा.
त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद, जो उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया.
ये परिवहन समझौता दोनों राज्यों के बीच एक श्रेष्ठ भारत को बढ़ाएगा.
पीएम मोदी की परिकल्पना है एक श्रेष्ठ भारत
वाराणसी से काठमांडू जा रही हैं यूपी परिवहन की बसें.
अयोध्या से सीधे जनकपुरी के लिए बस सीधे चलेगी.
देश मे कुछ ही परिवहन निगम लाभ में, उनमें से यूपी एक.