Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: हम बताकर कस्बों में जाते हैं तो सफाई होती है- CM योगी

cm yogi live local body award program talk about cleanliness

cm yogi live local body award program talk about cleanliness

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों के पुरस्कार वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने स्थानीय निकाय निदेशालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उनके साथ नगर विकास मंत्री और प्रदेश के कई अधिकारी, महापौर मौजूद हैं.

सीएम योगी का संबोधन:

-मुझे प्रसन्नता है कि देश की इस वर्ष की स्वच्छता की जो रैंकिंग आई है, उसमें कुछ नगरों व निकायों ने अच्छा स्थान प्राप्त किया है, लेकिन अभी इसमें बहुत कुछ किया जाना है.

-पहले स्वच्छता की टॉप 100 रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक नगर निगम वाराणसी था, लेकिन इस बार संख्या बढ़ी है। गाजियाबाद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए मैं वहां की पूरी टीम को बधाई देता हूं.

-मैं उन सभी नगर निकायों को बधाई देता हूं जिन्होंने विभिन्न फोकस एरियाज को ध्यान में रखते हुए कुछ विशिष्ट करने का प्रयास किया है.

स्वच्छता को लेकर दी बधाई:

-हमारे प्रदेश के 653 नगर निकायों में 4.5 करोड़ से अधिक की आबादी निवास करती है। इतनी बड़ी आबादी के ट्रैफिक मैनेजमेंट और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ-साथ नगर निकायों को देश में अच्छा स्थान दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

-नगरीय क्षेत्रों में अगर हम नियमित सफाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट, फेरी नीति, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक कर लें और लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें तो आपका नगर निकाय आदर्श बन सकता है.

-अगर आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक घंटा सुबह और शाम भ्रमण कर लें तो आप देखेंगे कि सुधार तेजी से होने लगेगा.

-अलीगढ ने इनोवेशान के क्षेत्र में अच्छा काम किया.

-यूपी का वोटर बहुत समझदार है.

अधिकारी और मंत्रियों के दौरे से पहले ही होती हैं सफाई:

-नियमित रूप से सभी जगह(कस्बों) सफाई कराएँ, हम जहाँ जाते है. वहां, ऐसा लगता है महीनो से सफाई नहीं हुई.

-हम बताकर कस्बो मे जाते हैं तो सफाई होती है.

-टीम स्प्रिट की आवश्यकता है.

-यूपी के निकायों ने अच्छा स्थान पाया है.

-गाजियाबाद ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा काम किया है.

-गाजियाबाद नगर निगम ने अच्छा काम किया है.

-निकाय शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करें.

-हमने एक साल में बहुत सुधार किया.

-निकाय और जिला प्रशासन मिल कर योजनायें बनायें.

-मंडलायुक्त रूचि लेंगे तो बदलाव दिखेगा.

Related posts

SMOG: वायु प्रदूषण के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी सरकार

Divyang Dixit
7 years ago

रायबरेली: एनटीपीसी की यूनिट चार में लगी भीषण आग

Sudhir Kumar
7 years ago

राम मंदिर पर चिल्लाते हैं साधू-संत और नेता : ओम प्रकाश राजभर

Praveen Singh
6 years ago
Exit mobile version