Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: कांग्रेस संसद में चारों खाने चित हुई- CM योगी

cm yogi Live congress lost in Parliament about no confidence motion

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा जिले के दौरे पर हैं. जहाँ आज उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने स्कूल में पौधारोपण किया. वहीं बच्चों के संग बात भी की. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए काम कर रही हैं. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय 3 जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान अभी वे एटा जिले में है. जहाँ आज वे पुलिस लाइन स्थित मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. मॉडल स्कूल में सीएम योगी ने बच्चों को किताबों और स्कूल बैग का वितरण किया. वहीं पौधारोपण कर स्कूली बच्चों से बातचीत भी की.

cm yogi Live congress lost in Parliament about no confidence motion

सीएम योगी का सम्बोधन:

-15 घंटो से एटा में हूँ.

बता दें कि सीएम योगी बीते दिन फर्रुखाबाद से एटा पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. समीक्षा बैठक की जिसके बॉस एटा में ही रात्रि प्रवास किया.

-एटा को पहला मेडिकल कॉलेज मिलने वाला है.

मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम जल्द होगा.

-कासगंज के सोरो को विकसित करेंगे.

-सोरों को तीर्थ स्थल के रुप में विकसित करेंगे.

-विकास कार्यों से वंचित रहा है एटा

-एटा में बायपास बनेगा.

-यूपी में धार्मिक स्थलों को विकसित करेंगे.

-योजनाओं का लाभ देने के लिए पहुंचा हू,

-ब्रांडिंग भी करेगी सरकार.

-काशी में नये युग की शुरुआत हुई हैं.

-ग़रीबों को सरकार ने आवास दिए .

आज गरीबों के आवास बिना भेदभाव के बन रहे हैं.

नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

-नौजवानों, किसानों, महिलाओं के लिए भी नई-नई योजनाएं बन रही हैं.

76 लाख घरों में शौचालय बनवाए.

-40 लाख गरीबों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया। प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

-कांग्रेस संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाई थी और चारों खाने चित हो गयी.

-देश की जनता के सामने उनका राजनीतिक मुखौटा हटा है.

-2019 मे भी कांग्रेस फिर धराशाही होगी.

-भाजपा की सरकार 2019 में भी केंद्र में सरकार बनाएंगी.

बता दें कि अब सीएम योगी हाथरस के लिए रवाना होंगे. हाथरस जिलें में भी सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी हाथरस के प्राथमिक विद्यालय के निरिक्षण के लिए भी जायेंगे. वहीं कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.

Related posts

वक़्त विकास के लिए दिया जाता है कानून-व्यवस्था पर नहीं- रामगोविंद

Divyang Dixit
8 years ago

अमेठी में खनन माफियाओं ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

Sudhir Kumar
7 years ago

Lok Sabha Elections 2019 : Ravi Kishan Replaces ‘Giant Killer’ Praveen Nishad From Gorakhpur in BJP’s Fresh List.

Desk
6 years ago
Exit mobile version