Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सहारनपुर: 31 मई तक हर किसान का कर्ज होगा माफ: CM योगी

cm-yogi-adityanath-kairana-election campaign rally

cm-yogi-adityanath-kairana-election campaign rally

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैराना उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत सहारनपुर पहुंचे है. सीएम योगी कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए प्रचार कर रहे है.

28 मई को है कैराना चुनाव:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैराना उपचुनाव प्रचार करने के लिए दौरे पर हैं. सीएम योगी इस समय सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले इससे पहले आज ही सीएम योगी शामली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी.

CM के संबोधन के कुछ अंश:

-मुख्यमंत्री ने सहारनपुर की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि जब वे सत्ता में आये तब प्रदेश के खजाने में एक भी पैसा नहीं था.
जिससे किसान बदहाल थे, तब उनकी केबिनेट ने किसानों के लिये बजट बनाकर किसानों को हजारों करोड़ रुपये प्रस्ताव किया.
-उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी निष्ठा से जनता के लिए काम करे, वरना लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी.
-सीएम ने कहा, “मृगांका सिंह के लिये हम सब आपसे अपील करना चाहते है.” उन्होंने कहा, “स्व बाबू हुकुम सिंह की विरासत सही हाथों में जाये, यही हमारी सच्ची श्रधांजली होगी.”
-इस दौरान सीएम योगी ने 31 मई तक हर किसान का कर्ज माफ करने का दावा किया है.

भाजपा सरकार की योजनाओं पर की बात:

उन्होंने बताया, “अनुसूचित जाति, जनजातियों के साथ महिलाओं के लिये भी अनेकों योजनायें लागू कि गई हैं.”
-“चीनी मिलों को वापस लेकर दोबारा चलाने कि कार्यवाई शुरू कर दिया है, इसमें सहारनपुर कि बिडवी मिल भी एक है.”
-“नौजवानों को रोजगार देने में गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी देते हुये कहां कि ऐसे अधिकारियों को जेल भेजा जायेगा.”
-“हमारी सरकार ने तय किया है कि हम प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करेंगे.”
-उन्होंने दावा किया की गांधी जयंती तक पूरा प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा.
-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का व्याख्यान करते हुये कहां कि प्रदेश कि हर बेटी कि शादी की जायेगी. उसके लिये धन का अभाव आड़े नहीं आयेगा.
-सीएम योगी ने किसानों के लिये किये गये कार्यों के बारे में भी बताया.
-उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मुजफ्फरनगर दंगों में विपक्षी दलों के हाथ सने हुये हैं, इसलिये वे जनता के बीच नहीं आ सकते, वे डरे हुये हैं.”

3 लाख युवाओं को रोजगार देंनगे CM:

-मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा सरकार से पहले शासन-प्रशासन जनता को डराने का काम करता था.”
 -“4 लाख 68 हजार रुपये का निवेश प्रदेश में किया जा रहा है और इस बार हम 5 -लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. जिससे 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.”
-लड़कियों की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा, “जो कि भी बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा, सरकार उसके खिलाफ कठोरता से कार्यवाई करेगी.”

समाजवादी पार्टी 82 करोड़ की आय के साथ बनी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी

Related posts

मुझे देश का PM नहीं सिर्फ यूपी का CM बनना है- अखिलेश यादव

Shashank
7 years ago

छप्पन भोग मिष्ठान भंडार पर आयकर विभाग टीम का छापा

Sudhir Kumar
6 years ago

पूर्व सपा विधायक रईस अहमद का हुआ निधन, पार्टी में शोक की लहर

Shashank
7 years ago
Exit mobile version