Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 947 जोड़ों ने रचाई शादी

chief-minister-mass-marriage-scheme

chief-minister-mass-marriage-scheme

हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 947 जोड़ों ने रचाई शादी

हरदोई के सीएसएन कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) के अंतर्गत 947 जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। इसी आयोजन में 27 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी उनके धार्मिक परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Chief Minister Mass Marriage Scheme) योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वैदिक रीति-रिवाज से विद्वान पंडितों द्वारा हिंदू जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वहीं, मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने 27 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया। आयोजन को समाज में समरसता और एकता का प्रतीक बताया गया।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा, “बेटी किसी के लिए बोझ न बने और गरीब परिवारों के घरों में खुशहाली आए। यही उद्देश्य लेकर यह योजना शुरू की गई है।”

अतिथियों का संदेश

कार्यक्रम में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और रजनी तिवारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। रजनी तिवारी ने सामूहिक विवाह योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए राहत का काम करती है, जिनके लिए बेटियों की शादी करना एक चुनौती है।

मंत्री ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह न केवल आर्थिक असमानता को दूर करने का प्रयास करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन से समाज के हर वर्ग को एक मंच पर आने का अवसर मिलता है, जिससे आपसी मेलजोल और समरसता का विकास होता है।” (Chief Minister Mass Marriage Scheme) 

समाज में सहयोग और एकता का प्रतीक

कार्यक्रम के दौरान सामूहिक विवाह को समाज के सहयोग और एकता का प्रतीक बताया गया। इस प्रकार के आयोजन गरीब और जरूरतमंद परिवारों के आर्थिक बोझ को कम करने में मददगार साबित होते हैं। रजनी तिवारी ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन से यह संदेश जाता है कि समाज में आर्थिक अंतर को कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी वर्गों से ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था

सामूहिक विवाह के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को उपहार भेंट किए और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग और सामाजिक सम्मान प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इस आयोजन में 947 जोड़ों की शादी और सामूहिक समारोह ने समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया।

Report:- Manoj Hardoi

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए  Twitter पर फॉलो करें

Related posts

अधिवक्ताओं की समस्या को दूर किया जायेगा: कानून मंत्री बृजेश पाठक 

UP ORG DESK
6 years ago

उत्कल रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रु की आर्थिक मदद!

Kamal Tiwari
8 years ago

वीडियो: बापू भवन में लगी आग, चारो तरफ धुंए से मची अफरातफरी!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version