Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐतराज के बाद भी चंद्रशेखर बोले- वो बुआ हैं हमारी

chandrashekhar ravan

chandrashekhar ravan

बसपा प्रमुख मायावती ने बीते दिन मीडिया से बातचीत में देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसके अलावा उन्होंने सपा या अन्य किसी भी पार्टी से होने वाले गठबंधन को लेकर भी बात की थी। इसके अलावा उन्होंने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के उन्हें बुआ संबोधित करने पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि उनका किसी से कोई रिश्ता नहीं है। मायावती के इस ऐतराज पर अब चंद्रशेखर की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी है।

मायावती रहेंगी हमारी बुआ :

बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर चंद्रशेखर ने पहले तो कहा कि मेरी तबियत खराब है और एक-दो दिन मैं इस पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने उनका भाषण सुना ही नहीं है, बिना सुने कैसे जवाब दूंगा। चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने सही कहा, बसपा से हमारे कोई रिश्ते नहीं हैं। मैं सामाजिक संगठन चलाता हूं और बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है।

उन्होंने कहा कि मायावती हमारे समुदाय से हैं इसीलिए हमारी बुआ हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि संबंध विच्छेद हो सकते हैं, बहन-भाई में हो जाते हैं लेकिन इससे रिश्ते तो नहीं बदल सकते हैं। हम लोग सामाजिक काम कर रहे हैं और ये करते रहेंगे। हमें बहुजन जाति को जोड़ना है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””] चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती हमारे समुदाय से हैं इसीलिए बुआ हमारी हैं[/penci_blockquote]

बसपा प्रमुख ने किया था ऐतराज :

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि मैं देख रही हूं कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ में मेरे साथ भाई-बहन का तो कभी बुआ-भतीजे का रिश्ता जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक शख्स जेल से बाहर आया है। वह मुझे बुआ कहने की कोशिश कर रहा है। मायावती ने कहा था कि मैं कभी इस तरह के लोगों से कोई संबंध नहीं रख सकती हूं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोग वाकई पिछड़ी जातियों के हितैषी होते तो अपना संगठन बनाने की बजाये बसपा से जुड़ते।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

अब यहाँ भी फ़ैल रहा स्वाइन फ्लू, अधिकारी बेखबर

Vasundhra
8 years ago

किशोर ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म में असफल होने पर किया आग के हवाले, पीड़ित किशोरी ने मेडिकल में उपचार के दौरान तोड़ा दम, मृतक किशोरी के पीड़ित परिवार ने आरोपी किशोर के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी, थाना अतरौली इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

50 लाख के पुराने नोट पकड़े जाने का मामला, पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी रकम, 50 लाख के नोटों को आयकर विभाग को सौंपा, पुलिस और आयकर विभाग के निशाने पर कई बड़े कारोबारी, सभी बड़े कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलरों रडार पर, जल्द ही नया मामला सामने आने की संभावना, खेल के मास्टरमाइंड पकड़े जाने के बाद खुलासा, कई और अधिकारी भी जा सकते हैं जेल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version