Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेंहदी से हाथ भले ही सुर्ख हों लेकिन मिट गया मांग का सिंदूर

Cashier Murder Case Sindoor Fade Away of Bhawna Singh Two Days After Karva Chauth

Cashier Murder Case Sindoor Fade Away of Bhawna Singh Two Days After Karva Chauth

बैंकों के पास हो रही लूटपाट और हत्या की संगीन घटनाओं से राजधानी पुलिस सबक नहीं ले रही है। राजभवन के पास कैश वैन से लूट और सिक्योरिटी गार्ड की हत्या भी सोमवार को हुई थी। इसके बाद बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने का दावा खोखला साबित हुआ। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुला था। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों की वहां ड्यूटी नहीं लगाई गई। माना जा रहा है कि अगर पुलिसकर्मी बैंक के बाहर मौजूद रहते तो बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जिसकी लंबी उम्र की कामना की, वह दो दिन बाद ही दूर चला गया [/penci_blockquote]
करवा चौथ पर हथेलियों पर सजाई गई पति के नाम की मेहंदी भले सुर्ख थी, लेकिन भावना की मांग का सिंदूर मिट चुका था। शनिवार को उपवास के बाद चांद को अर्घ्य देकर जिसकी लंबी उम्र की कामना की, वह दो दिन बाद ही इतनी दूर चला गया कि फिर कभी लौटकर नहीं आएगा। श्याम की पत्नी भावना बार-बार यही कहे जा रही थीं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा। टूटी चूड़ियां, उजड़ी मांग और करवाचौथ पर हाथों में लगाई गई मेहंदी भावना के दर्द को खुद ब खुद बयां कर रहीं थीं। भावना अपने आंसू पोंछ रही थीं और कहे जा रही थीं कि हत्यारे रुपये लूटने के साथ सारा सामान ले जाते, लेकिन जिंदगी के जीने का सहारा तो छोड़ देते। भावना सिंह सोचकर परेशान हो रही हैं कि दो बेटियों को कैसे पढ़ाएंगे, श्याम की हत्या के बाद परिवार का खर्च कैसे चलेगा। वह कई बार अस्पताल परिसर के अंदर ही गिरकर बेहोश हो गईं, जिसपर पानी के छींटे डालकर उन्हें होश में लाया गया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मुंह से निकला कि अब किसके लिए रचाऊंगी मेंहदी [/penci_blockquote]
पति की मौत के बाद जब भावना के मुंह से निकला कि अब किसके लिए रचाऊंगी मेंहदी तो लोगों की आंखें नम हो गईं। दोनों बेटियों गुंचा सिंह, सुधि सिंह, पिता ‘माता बख्श सिंह’ समेत परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है। भावना सिंह ने पति को गोली लगने की खबर सुनी तो घर से नंगे पैर ही दौड़ पड़ी। लोहिया अस्पताल पहुंचते ही पति के मौत की खबर मिली तो वह गश खाकर गिर पड़ी। भतीजे प्रवीण सिंह ने बताया कि श्याम सिंह की अगले वर्ष शादी की 25वीं सालगिरह थी, जिसको उन्होंने धूमधाम से मनाने का वादा किया था। जनवरी में उनकी बड़ी बेटी का बर्थडे भी होता है। वारदात के बाद श्याम सिंह की बड़ी बेटी गुंचा सिंह ने कहा कि पापा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए, तभी पूरे परिवार को न्याय मिलेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

स्कूल की दीवार पर टंगा हुआ था फ़ायर इक्स्टेन्शन सिलेंडर गिरकर फटा, सिलेंडर की चपेट में आकर छात्र हुआ घायल, कई छात्र-छात्रा हुए, बेहोश कुछ पर आई सिलेंडर में मौजूद केमिकल की छींटे हुआ इन्फ़ेक्शन, स्कूल प्रशासन ने आनन फानन में छात्रों को भेजा घर, स्कूल प्रशासन की तरफ़ से मासूमों के लिए नहीं है सुरक्षा के कोई इंतज़ाम, स्कूल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा, थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के दीवान पब्लिक स्कूल का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीएम योगी के उद्घाटन के बाद भी शुगरमिल ढर्रे पर नहीं, पुराने पैन हाउस से चल रही 152 करोड़ की शुगरमिल, प्रबंधन ने नया प्लांट लगाया, नहीं बदला पैन हाउस, क्षमता के मुताबिक पेराई नहीं, रात में बहाया जा रहा है गन्नारस, 6 फरवरी को सीएम ने किया था मोहिउद्दीन शुगरमिल का शुभारंभ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुलिस की कार्यवाही से नाखुश ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

kumar Rahul
8 years ago
Exit mobile version