Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दुधवा का हाथी कैप्टन बटालिक का निधन, कारगिल की जंग का था यादगार

Captain Batalik elephant died in dudhwa national park

लखीमपुर खीरी। दुधवा प्रशासन के लिए भविष्य का कैप्टन बटालिक का शुक्रवार को निधन हो गया। बटालिक सैलानियों की आंखों का तारा था, बटालिक ने ऐसे दिन रुखसती ली है, जब दुधवा के द्वार पर्यटकों के लिए बंद हो रहे हैं। ऐसा लग रहा था कि जैसे आखिरी दिन की ड्यूटी के बाद उसने आंख बंद की हो। बटालिक के इलाज के लिए लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक डा. उत्कर्ष शुक्ला, डॉ. केके शर्मा को बुला लिया गया था।

इसके अलावा गुहावटी से हाथी विशेषज्ञों की एक टीम भी बुलाई गई थी पर इस बीच उसकी मौत हो गई। दुधवा के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि बटालिक पिछले कई दिनों से हिंसक किस्म का हो चुका था। वह मदमस्त हो गया और उसके कान के पीछे की एक ग्रंथि में स्राव शुरू हो गया। इस स्राव या रिसाव ने बटालिक के पूरे शारीरिक सिस्टम को बिगाड़ दिया। उन्होंने बताया कि बटालिक की इस हालत को देखते हुए उसे दुधवा बेस कैंप से हटाकर सलूकापुर पहुंचा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम के पांच बजे निदेशक रमेश कुमार पांडे दुधवा के गेट में ताला लगाने की औपचारिकताएं पूरी कर रहे थे। उनके साथ खड़े बाकी लोग भी खुश थे। इस बीच उनके पास एक ऐसी खबर आई कि सबके चेहरे की मुस्कान गायब हो गई। ये खबर थी दुधवा के हाथी बटालिक की मौत की। हाथी परिवार का बटालिक अभी युवा था। 20 साल के करीब उम्र थी। मां पुरूपाकली ने बटालिक को 1999 में जन्म दिया था। यह वह समय था, जब कारगिल की जंग चल रही थी। जिस रोज बटालिक का जन्म हुआ भारतीय सेना ने बटालिक चोटी पर फतेह पाई थी। तभी से उसका नाम बटालिक पड़ गया।

बटालिक की मां पुष्पा कली की मौत पिछले साल दिसम्बर में हुई थी। उस समय पुष्पाकली 86 साल की थी और उसका बेटा बटालिक 18 साल का। मां की मौत के बाद बटालिक को सामान्य होने में काफी वक्त लग गया। लेकिन अब वह फिट था। उसे अच्छी ट्रेनिंग मिल चुकी थी। वह दुर्गम जंगलों में दौड़ जाता था और मानव-वन्य जीव संघर्ष के वक्त में सबसे ज्यादा काम आता था। बटालिक की मौत पर रेंजर दुधवा पर्यटन राम प्यारे, आरओ दुधवा मनोज श्रीवास्तव, लिपिक रमेश कुमार, वन दरोगा सचिन, मनीष के अलावा सोनू, शबाना, अनीस, फईम, कैंटीन संचालक अनिल पप्पू ने भी गहरा दुख जताया है।

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक: twitter facebook और WhatsApp पर SMS की धूम

ये भी पढ़ें- अमरमणि ने सजा माफ करने की गुहार लगाई, जेल में तबियत बिगड़ी

ये भी पढ़ें- मंत्री के सामने रात्रि चौपाल में कोटेदारों ने कबूली खाद्यान वितरण में भ्रष्टाचार की बात

ये भी पढ़ें- यहां मुस्लिम महिलाओं ने भी ईदगाह में जाकर अदा की ईद की नमाज़

ये भी पढ़ें- कई घंटे अस्पताल के बाहर पड़ी रही घायल महिला, मोमबत्ती जलाकर हुआ इलाज

ये भी पढ़ें- मोहसिन रजा के घर जाकर डीजीपी SSP सहित कई मंत्रियों ने दी ईद की मुबारकबाद

ये भी पढ़ें-दुधवा का हाथी कैप्टन बटालिक का निधन, कारगिल की जंग का था यादगार

ये भी पढ़ें- अमेठी: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र में जमकर तोड़फोड़, मोबाइल लूटा

ये भी पढ़ें- इटौंजा में ग्रामीणों और वन कर्मियों में भिड़ंत, चली गोलियां 29 घायल

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर कमरे में ले जाकर महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

24 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले तीन गिरफ्तार, तीनो पहले से कई मामलों में है वांछित, लूट के इरादे से दिया था घटना को अंजाम, जिला अस्पताल में तैनात डॉ आरपी मिश्रा हुए थे घायल, शहर कोतवाली के डाकबंगला के पास का था मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कुरावली के गांव मकबूलपुर में प्रधान लालची खान के 18 वर्षीय पुत्र रिजवान की हत्या कर शव जमीन में दबाया गया, घर से 500 मीटर की दूरी पर दबा मिला शव, 7 दिन से गायब था रिजवान, रिजवान का एक कटा पैर करीब एक किमी दूर रसेमर में मिला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

100 डायल गाड़ी पर पथराव करने का मामला, दो पक्षों में हुए झगड़े के विवाद में पहुंची थी डायल 100, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर किया था पथराव, बिजनौर कोतवाली शहर के चाहशीरी में हुआ था झगड़ा, पुलिस ने 9 नामजद व 25 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, बिजनौर कोतवाली शहर में हुआ मामला दर्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version