Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज हिंसा पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान

cabinet ministers suresh kumar khanna statement on kasganj violence

cabinet ministers suresh kumar khanna statement on kasganj violence

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में हिंसा के दौरान चंदन की मौत के बाद रविवार को तीसरे दिन भी छिटपुट घटनाओं का दौर जारी रहा। कई इलाकों में आज भी आगजनी की घटनाएं हुई। कुछ बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, कहीं पुलिस ने सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटा। हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है, जबकि आज उसके घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी बम और पिस्टल बरामद की है। पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

यूपी कोका कानून के तहत हो रहा काम

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक बयान में कहा कि घटना बहुत ही दुःखद है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक अपराध के लिए ही यूपी कोका को लाये हैं। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे अपराध का खुलासा हो रहा है लेकिन मीडिया खुलासे के मामले को उतना नहीं दिखती जितना और किसी अपराधों को दिखाती है।

मीडिया पर फोड़ा टीकरा

उन्होंने भाजपा सरकार में ध्वस्त हो रही कानून-व्यवस्था का टिकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि मीडिया केवल घटना 10 बार को दिखा रही है। खुलासा होने पर मीडिया नहीं दिखा रही है। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं। घटनाओं को रोकने के लिए यूपी कोका बना है कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे से कासगंज में कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस इस हिंसा में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

डीजीपी ने की अफवाह ना फैलाने की अपील

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि अफवाह न फैले इसलिए कासगंज में इन्टरनेट सेवाओं को रोका गया था। बाहरी नेताओं के आने से माहौल ख़राब हो सकता है, इसलिए उनकी एंट्री पर रोक है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। डीजीपी ने अपील की है कि कोई भी अफवाह ना फैलाये ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Related posts

भारत बंद के दौरान रेल यातायात प्रभावित, आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का एलान, बिहार के आरा इलाके में रोकी गई ट्रेनें, ट्रेन रोकने से मुग़लसराय-पटना रेल रुट बाधित, दर्जनों ट्रेनें रुकीं,यात्रियों को हो रही परेशानी, हजारों रेल यात्री बीच रास्ते में फसे, 04206 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल रुकी, 13134 अपर इंडिया एक्सप्रेस काशी में, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस वाराणसी में, 12402 मगध एक्सप्रेस इलाहाबाद सेक्शन में, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस कुछमन में रुकी, 13008 तूफान एक्सप्रेस सकलडीहा में रुकी, 12487 जोगबनी एक्सप्रेस कारीसाथ में रुकी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

#WorldEnvironmentDay पर CM योगी आदित्यनाथ करेंगे पौधारोपण!

Divyang Dixit
8 years ago

वीडियो: सब्जी दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लूट

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version