Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

AIMPLB को तीन तलाक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी: मायावती

mayawati

सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक़ पर फैसला सुनाते हुए मामले पर 6 महीने की रोक लगा दी है. कोर्ट में पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन तलाक मामले पर कानून बनाने का आदेश दिया. बता दें कि इस सुनवाई के लिए पांच अलग-अलग धर्मों के न्यायाधीशों की एक पीठ का गठन किया गया था. ये अपने आप में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा रहा.

मायावती ने फैसले का किया स्वागत:

वहीँ इस फैसले पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस फैसले के बाद बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को तीन तलाक मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

सुप्रीम फैसले’ की बड़ी बातें :

  • जस्टिस जे. एस. खेहर ने कहा- संसद को तीन तलाक के मामले को देखना चाहिए.
  • केंद्र सरकार जब तक कोई कानून नहीं लाएगा, तीन तलाक पर रोक बरकरार रहेगी.
  • सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए.
  • अगर तीन तलाक में नहीं बनाया गया कानून तो रोक रहेगी बरकरार.
  • चीफ जस्टिस ने कहा ‘राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक मतभेदों को अलग रखकर केंद्र सरकार को तीन तलाक पर कानून बनाने में सहयोग करें’.
  • जस्टिस खेहर ने कहा कि तलाक-ए-बिद्दत अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन नहीं है.
  • यह भी कहा कि तलाक-ए-बिद्दत सुन्नी समुदाय की 1000 वर्ष पुरानी आतंरिक परंपरा है.
  • न्यायमूर्ति नरीमन, ललित और कुरियन ने कहा कि ट्रिपल तलाक असंवैधानिक है.
  • इससे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन होता है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज, अभी और इसी वक्त से तीन तलाक खत्म.
  • जस्टिस कुरियन ने कहा तीन तलाक इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं है.
  • इन मामलों में अनुच्छेद 25 का संरक्षण नहीं मिल पाता है.
  • न्यायमूर्ति ने तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए कहा 1934 एक्ट का हिस्सा है.
  • जिसे संवैधानिक कसौटी पर कसा जाना चाहिए.

Related posts

सीतापुर: खाली प्लाट में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव

UP ORG Desk
6 years ago

“एक खोज – हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता के निशान …”

Vasundhra
8 years ago

ग्रेटर नोएडा- घरों में तेंदुआ घुसने से हड़कंप, एक युवक को किया जख्मी

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version