पोस्टर में बसपा सुप्रीमो मायावती को दिखाया माँ काली!
Kumar
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हो रही पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रही है। हाथरस में रविवार शाम एक झाँकी में बसपा सुप्रीमो मायावती का एक पोस्टर सामने आया, जिसमें उन्हें माँ काली दिखाया गया।
अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर में एक शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें इस पोस्टर को सामिल किया गया था।
इस पोस्टर में मायावती आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सीने पर पैर रख कर खड़ी हैं।
वे अपने हाथ में स्मृति ईरानी का कटा हुआ सर पकडे हुए हैं।
पोस्टर में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी हाथ जोड़े दिखाई दे रहें हैं।
पोस्टर पर लिखा है कि बहन जी हमें माफ करो, हम आरक्षण बंद नहीं करेंगें।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने इस झांकी को रोककर पोस्टर को हटवा दिया।