Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अपनी मजबूती के लिए प्रदेश के बाहर छोटे दलों के साथ भी गठबंधन कर सकती है बसपा

BSP can combine with small parties outside the state for its strength

BSP can combine with small parties outside the state for its strength

अपनी मजबूती के लिए प्रदेश के बाहर छोटे दलों के साथ भी गठबंधन कर सकती है बसपा

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता दिख है प्रत्येक पार्टी अपने दम खम को विखरने में लगी है। उसी तर्ज पर बसपा भी अपने को और अधिक मजबूत करने की चाहत में मैदान में जूट गई है।  पार्टी सूत्रों का कहना है कि अबकी ज्यादातर दूसरे राज्यों में भी गठबंधन करके ही चुनाव लडऩे की तैयारी है। खासतौर से उत्तर प्रदेश से लगे हुए राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों पर बसपा की नजर है।  बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते अब अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है।

1984 को गठित दो दशक से राष्ट्रीय पार्टी है बसपा

दरअसल, 14 अप्रैल, 1984 को गठित बसपा दो दशक से राष्ट्रीय पार्टी है। बसपा अकेले दम पर ही देशभर में लोकसभा का चुनाव लड़ती रही है। पिछले चुनाव में पार्टी ने 25 राज्यों की 503 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे लेकिन उनमें से सफलता किसी को नहीं मिली थी। इसको देखते हुए हाल ही में अपने सबसे मजबूत गढ़ उत्तर प्रदेश में सपा से गठबंधन करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर दूसरे राज्यों की लोकसभा सीटों पर भी है। इनमें बसपा और सपा का साथ तो रहेगा ही, संबंधित राज्य की प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ा जाएगा।

कई राज्यों के कई छोटे दलों के साथ बसपा करेगी गठबंधन

प्रदेश ही नही अन्य प्रदेशो में भी गठबंधन करने के प्रयास में जुटीं बसपा। सूत्र बताते हैैं कि छत्तीसगढ़ में जहां पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (जे) के साथ गठबंधन तय है वहीं हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ बसपा का गठबंधन रहेगा।। सभी पहलुओं को देखते हुए बात आगे बढऩे पर गठबंंधन को अंतिम रूप देने के लिए खुद मायावती इन दिनों नई दिल्ली में हैैं। पार्टी का मानना है कि भले ही दूसरे राज्यों की ज्यादातर सीटों पर जीत असंभव हो लेकिन गठबंधन होने पर उसके वोट बैैंक में इजाफा होगा जिससे उसका राष्ट्रीय स्तर का दर्जा बचा रहेगा।

रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बौखलाई मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफ़ा!

Divyang Dixit
8 years ago

मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे शिवपाल!

Dhirendra Singh
8 years ago

चेशर होम के दिव्यांगजनों ने उठाया संजू फिल्म का लुत्फ

Short News
7 years ago
Exit mobile version