Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ब्रिटेन का शाही परिवार 16 अप्रैल को आगरा आकर करेंगा ताजमहल का दीदार

दुनिया भर में प्‍यार की निशानी कहें जाने वाले ताजमहल को देखने के लिए ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन 16 अप्रैल को आगरा आयेंगे। ब्रिटेन की यह शाही जोड़ी अपने परिवार के साथ पहली बार भारत आ रही है। इस भारत यात्रा के दौरान विलियम और केट प्यार की खूबसूरत निशानी ताजमहल का भी दीदार करेंगेtaj mahal

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन अपने पहले दौरे पर 10 अप्रैल को भारत पहुंच रहे हैं और इस दौरान उनका प्रेम की खूबसूरत निशानी ताज महल का भी दीदार करने का कार्यक्रम है। शाही दंपति का भारत दौरा स्थायी दोनों देशों के बीच रिश्तों को प्रगाढ़ करने के प्रयासों के तहत हो रहा है। केनसिंगटन पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैंब्रिज 10 अप्रैल को मुंबई पहुंचेंगे और 14 अप्रैल को भूटान की राजधानी थिम्पू रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वे 16 फरवरी को भारत लौटेंगे और फिर ब्रिटेन रवाना होंगे। प्रवक्ता ने कहा, ड्यूक और डचेज भारत और भूटान के अपने दौरे को लेकर उत्सुक हैं। उनका भारत दौरा उस देश के साथ उनका परिचय कराने के लिए होगा जिसके साथ उन्होंने स्थायी संबंध के निर्माण की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, वे भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करेंगे, लेकिन वे भारत के नौजवानों की उम्मीदों और अकांक्षाओं और 21वीं सदी को संवारने में उनके द्वारा निभाई जाने वाली बड़ी भूमिका को समझने के लिए भी उत्सुक हैं।

मुंबई में पहुंचने के बाद दोनों 11 अप्रैल को दिल्ली जाएंगे। 12 और 13 अप्रैल को उनका काजीरंगा नेशनल पार्क जाने का कार्यक्रम है। विलियम और केट 16 अप्रैल को ताज महल पहुंचेंगे। 24 साल पहले विलियम की मां राकुमारी डायना 1992 में तालमहल का दीदार करने पहुंची थीं और ताज के सामने ली गई उनकी एक तस्वीर यादगार तस्वीरों में शुमार की जाती है। ब्रिटेन के शाही दंपति के भारत दौरे के बारे में एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल नवंबर में हुए ब्रिटेन दौरे के समय हुआ था।
बता दें कि,  24 साल पहले विलियम की मां राकुमारी डायना 1992 में तालमहल का दीदार करने पहुंची थीं। उसके बाद इस साल प्रिंस विलियम अपनी पत्नी के साथ ताज का दीदार करने के लिए ताजनगरी आएंगे। राकुमारी डायना की ताज के सामने ली गई उनकी एक तस्वीर यादगार तस्वीरों में शुमार की जाती है।

 

Related posts

कोर्ट का फैसला सुन महिला शिक्षा मित्र को पड़ा हार्ट अटैक, मौत!

Sudhir Kumar
8 years ago

चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ी!

Vasundhra
8 years ago

लखनऊ : कार से पहुंचे बेखौफ चोर स्कार्पियो गाड़ी चोरी कर हुए फरार

UP ORG DESK
7 years ago
Exit mobile version