Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब फिरोजाबाद में अराजकतत्वों ने खंडित की बाबा साहब की प्रतिमा

BR Ambedkar statue damaged in firozabad: Statue war continues

BR Ambedkar statue damaged in firozabad: Statue war continues

उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फिरोजाबाद जिला का है। यहां शरारती तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा का दाहिना कंधा क्षतिग्रस्त कर दिया। आंबेडकर की प्रतिमा खंडित हुई देखकर समाज के लोग भड़क उठे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर हालात काबू में किए। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हुए थे।

पुलिस ने फौरन स्थापित करवाई नई प्रतिमा

जानकारी के मुताबिक, मामला फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के नगला नन्हे इलाके का है। यहां अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। गुरुवार सुबह जब समाज के लोगों ने ये नजारा देखा तो लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। ग्रामीण सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लिए आक्रोश बढ़ता देख पुलिस फोर्स बुला ली गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर गए। एसपी ने फौरन दूसरी नई प्रतिमा स्थापित करवा दी है। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की निगरानी में एक टीम गठित कर दी गई है जो मूर्ति की रखवाली करेगी। गांव का माहौल पूरी तरह से शांत है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

इससे पहले भी कई जिलों में तोड़ी जा चुकी मूर्तियां

बता दें कि यहां मूर्ति तोड़ने के ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के एटा जिला के थाना जलेसर कस्बे में मोहल्ला गोला कुआं में तिराहे के पास स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। वहीं आजमगढ़ में भी संविधान निर्माता की मूर्ति को निशाना बनाया गया था। यहां थाना अहरौला के गांव राजापट्टी में लगी बाबा साहब की प्रतिमा बीती रात तोड़ दी गई थी।

इसके अलावा अभी हाल ही में सिद्धार्थनगर जिला के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव में आंबेडकर प्रतिमा तोड़ी गई थी। वहीं इलाहाबाद में भी मूर्ति तोड़ने के बाद तनाव पैदा हो गया था। इसके अलावा कई जिलों में और भी मूर्तियां तोड़े जाने के मामले प्रकाश में आये। विपक्षियों का कहना है कि एक तरफ जहां मोदी सरकार दलितों पर भरोसा जता रही है लेकिन भाजपाई गुंडे लगातार महापुरुषों की मूर्तियां तोड़कर तुक्षता का परिचय दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वाराणसी: स्पाई जेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी से गैंगरेप

ये भी पढ़ें- भारत बंद के दौरान मेरठ को सुलगाने वाले चार आरोपी चिंहित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए जान पर खेलकर बचाया पूरा गांव

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राहगीर के पैसे और मोबाइल छीनने वाला सिपाही बर्खास्त

ये भी पढ़ें- अपने ही विश्वविद्यालय में चैनल के भीतर ताले में कैद हुए ‘बाबा साहब’

Related posts

यहां 29 गांवों के 60 हजार वोटर्स करेंगे चुनाव का बहिष्कार!

Sudhir Kumar
9 years ago

सरेराह युवती से छेड़छाड़, पुलिसकर्मी के सामने फायरिंग करके शोहदा फरार

Sudhir Kumar
7 years ago

हिन्दू धर्मगुरु पाकिस्तान में मनाएंगे शिवरात्रि, भारतीय संस्कृति का प्रचार करने जा रहे हैं, सांसद सतीश गौतम ने हिन्दू धर्मगुरु ब्रजेश शास्त्री पाकिस्तान के लिए किया रवाना, पाक हमेशा विकास की राह पर चले- सतीश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version