Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा अबकी बार 350 पार – राजबाबू उपाध्याय

bjp-now-crosses-350-rajbabu-upadhyay1

भाजपा अबकी बार 350 पार – राजबाबू उपाध्याय

bjp-now-crosses-350-rajbabu-upadhyay
bjp-now-crosses-350-rajbabu-upadhyay

सुलतानपुर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा करते हुए मतदाताओं से जनसहयोग की अपील की गयी । राज बाबू उपाध्याय ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराधी गुंडे बदमाश या जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर लेकिन यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बच्चों के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं जो कि इनकी विफलता का परिचायक वही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रातेश सिंह उर्फ बंटी सिंह विजय रथ हासिल कराने को लेकर चुनावी कमान संभाल रखी है लेकिन सनद रहे कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ जमकर मुहिम चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के समर्थित सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी राज बाबू उपाध्याय के खेवन हार बने पूर्व प्रमुख बंटी सिंह खुद अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी के दावों पर विपक्षी दल जमकर प्रहार करते नजर आ रहे हैं जिसका ना तो जवाब सत्तारूढ़ दल के पास है ना ही भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सदस्य मेनका गांधी के पास है दरअसल बीते चार दिवसीय दौरे पर पहुंची मेनका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए और बोली थी ऐन वक्त पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे स्थितियां अभी स्पष्ट नहीं है अगर संगठन चाहेगा तो जीत हासिल हो सकती है इससे एक बात तो स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन को लेकर स्थिति या साफ नहीं है या यूं कहें की दावेदारी ठोक रहे अन्य उम्मीदवारों में उठापटक की भी स्थिति बन सकती है जो कि सत्ता और शासन से लेकर संगठन को नुकसान पहुंचा सकती है लेकिन राज बाबू उपाध्याय जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहे कि हम उम्मीदवार नहीं आपके बेटे और भाई हैं विधायक राज बाबू नहीं जयसिंहपुर की आम जनता होगी

Report – Gyanendra

Related posts

लखनऊ: पीजीआई में फैला स्वाइन फ्लू, डॉक्टर समेत कई बीमार

UPORG Desk 5
6 years ago

RLD से नहीं होगा कोई गठबंधन- किरनमय नंदा

Divyang Dixit
8 years ago

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा की प्रेसवार्ता- चीनी का उत्पादन 283 लाख टन देश में उत्पादन हुआ और अकेले यूपी ने 102 लाख टन उत्पादन किया, किसानों की ज़रूरत को देखते हुए चीनी मिलों को चलाया जा रहा है, जब तक गन्ना खेतों में है तब तक मिलें चलाई जाएंगी, खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चीनी मिलों के बीच की दूरी 15 किलोमीटर से घटाकर 8 किलोमीटर कर दी गई है, कोल्हू चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता को समाप्त किया गया है, गुड़ पर लगे टैक्स को हटा दिया गया है, पीलीभीत के मझोला में चीनी मिल को पीपीपी मॉडेल पर चलाया जा रहा है, कुछ और चीनी मिलों को पीपीपी मॉडेल पर चलाया जाएगा, साल 2017-18 तक गन्ना किसानों का कुल 8700 करोड़ अभी बकाया है, 15 करोड़ कुंतल गन्ना ज्यादा पेराई होने से भुगतान लंबित हुआ है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version