Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने किया इलाहाबाद का नाम बदले जाने का विरोध

bjp mp savitribai phule

bjp mp savitribai phule

उत्‍तर प्रदेश के शहर इलाहाबाद का नाम बदलकर अब प्रयागराज हो गया है। यूपी के राज्‍यपाल राम नाईक ने नाम बदलने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी और तुरंत प्रभाव से यह आदेश लागू हो गया। इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रयागराज नाम रखने की सिफारिश की थी। उनका कहना था कि इस शहर का प्राचीन नाम प्रयागराज ही था। योगी सरकार के इस फैसले के बाद से विपक्ष के नेताओं द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा है। इस बीच भाजपा की अपनी एक महिला सांसद ने इलाहाबाद का नाम बदले जाने का विरोध कर दिया है।

भाजपा सांसद ने किया विरोध :

अपने बयानों के कारण योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाली बहराइच की भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने प्रयागराज नाम रखे जाने को लेकर बयान दिया है। प्रयागराज पहुंची सांसद फुले ने कहा कि राज्य सरकार का यह फैसला बिल्कुल गलत है। इलाहाबाद को इलाहाबाद के नाम से जाना जाता है और यही नाम लोगों के मन में है इसलिए इसका नाम इलाहाबाद ही रहना चाहिए था। बता दें कि ये पहले मौक़ा नहीं जब भाजपा की महिला सांसद ने ऐसा बयान दिया हो। वे पहले भी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाले कई बयान दे चुकी हैं।

अयोध्या में बनें भगवान बुद्ध का मंदिर :

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भी भाजपा सांसद ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध के अवशेष मिले थे इसलिए वहां भगवान तथागत का मंदिर बनना चाहिए। देश में बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा अब लोगों को मंदिर नहीं, रोजगार चाहिए। युवाओं के लिए मंदिर से ज्यादा जरूरत अभी रोजगार के मौके मुहैया कराने की है। बीते कुछ दिनों से भाजपा लगातार अयोध्या में जल्द से जल्द मंदिर निर्माण को लेकर बयान देती रही है। इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर को लेकर काफी गर्म माहौल देखने को मिल रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

खबर का संज्ञान : वर्षो बाद खोला गया ताला, मरम्मत का काम शुरू  

UP ORG DESK
6 years ago

झोलाछाप डॉक्टरों पर चला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का डंडा

Mohammad Zahid
8 years ago

जिले की कानून व्यस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने 3 निरीक्षक सहित 6 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेर बदल। 1-निरीक्षक सौदागर राय को स्वाट टीम से मिश्रौलिया का सौपा प्रभार। 2-अपराध शाखा से निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम को जोगिया का सौपा प्रभार। 3-चौकी इन्चार्ज बढ़नी उ.नि. राजकुमार यादव को बनाया थानाध्यक्ष गोल्हौरा। 4-उ.नि.रामेश्वर यादव को चौकी इन्चार्ज ककरहवा से बनाया  बढ़नी चौकी इंचार्ज।  5-मिश्रौलिया प्रभारी रहे निरीक्षक पंकज सिंह को बनाया प्रभारी सर्विलांस सेल। 6-जोगिया थानाध्यक्ष रहे उ0नि0 हरि नारायन दीक्षित को प्रभारी स्वाट टीम। 7-गोल्हौरा थानाध्यक्ष रहे उ.नि.मनोज सिंह को स्वाट टीम। 8-उ.नि.सुरेश यादव को बांसी कोतवाली से हरिवंश पुर का बनाया चौकी इन्चार्ज। 9-हरिवंश पुर चौकी इन्चार्ज उ0नि0राम प्रकाश चन्द को बनाया ककरहवा चौकी इन्चार्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version