Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोई भी पार्टी संविधान के बाहर नहीं करा सकती मंदिर निर्माण-राम गोपाल यादव

ram gopal yadav

ram gopal yadav

आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी लगी हुई है। सपा के तमाम नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें चुनावी मंत्र दे रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के प्रयागराज जिले में के कार्यक्रम के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की और लाउदर रोड स्थित एक नेत्रालय का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगो को हैरानी तब हुई जब भाजपा सांसद रामगोपाल यादव से मिलने पहुंचे।

सपा नेताओं से मिले रामगोपाल :

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार बनाने के लिए ही भाजपा राम मंदिर बनाने की बात कर रही है। जबकि मंदिर का निर्माण संविधान के दायरे में ही हो सकता है। कोई भी पार्टी संविधान के बाहर जाकर मंदिर का निर्माण नहीं करवा सकती है।

इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अखिलेश या शिवपाल यादव के साथ खड़े होने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2019 के चुनाव के लिए कमर कसने के लिए कहा और मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का नाम जुड़वाने पर जोर दिया।

भाजपा सांसद की रामगोपाल से मुलाकात :

जिले के लाउदर रोड स्थित नेत्रालय के उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मुलाकात की। भाजपा सांसद की रामगोपाल यादव से मुलाकात के राजनीतिक पहलुओं को तलाशा जा रहा है। हालांकि इस मुलाकात पर भाजपा सांसद का कहना है कि नेत्रालय के मालिक ने उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था। इसलिए वह समारोह में शामिल होने आए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

बरेली: स्वरूप क्लीनिक करेगा आयुर्वेद विधि से उपचार

Shivani Awasthi
7 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ- बेहतर कानून व्यवस्था, बेहतर संसाधन, सड़कें, बिजली पानी किसी भी औद्योगिक व्यवस्था का अहम हिस्सा है, बीते 11 महीने नें हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है, यूपी में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है, 10 शहर स्मार्ट सिटी में चयनित हैं, हमारा लक्ष्य अगले 3 साल में 40 लाख रोजगार पैदा करना है, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड बनाकर काम किया जा रहा है, निवेश की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है, निवेशकों की सहूलियत के लिए डिजिटल क्लीयरेंस व्यवस्था बनाई गई है जो सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी में है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गाजियाबाद- पूर्व चुनाव आयुक्त का वोटर लिस्ट से नाम गायब

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version