Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला सशक्तीकरण को लेकर निकली गई 1090 चौराहे पर बाइक रैली

bike-rally-held-at-1090-crossroads-for-women-empowerment

bike-rally-held-at-1090-crossroads-for-women-empowerment

महिला सशक्तीकरण को लेकर निकली गई 1090 चौराहे पर बाइक रैली

लखनऊ के 1090 चौराहे पर महिला सशक्तीकरण को लेकर बाइक रैली निकाली गई इस रैली में लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर और ADG 1090 समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे महिला पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया। पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तीकरण रैली को रवाना किया। ये रैली लखनऊ समेत तमाम जिलों में निकाली जा रही है। 1090 से निकाली गई बाइक रैली कानपुर,इटावा से ललितपुर में इसका समापन होगा।

पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर ने कहा शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार यह रैली पूरे प्रदेश में चल रही है 22 तारीख को मुख्यमंत्री ने बलरामपुर से इसकी शुरुआत की थी आज हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली को लखनऊ 1090 चौराहे से रवाना किया गया है हमने हमेशा प्रयास किया है कि महिला संबंधित जो भी अपराध हो उनका तत्परता से निवारण किया जाए महिला संबंधित अपराध 60 दिनों के अंदर निस्तारण करने के लिए भारत सरकार का नियम है हमारे यहां 100 महिला पिंक बूथ हैं पिंकी स्कूटी हैं हमारा प्रयास है कि समाज में एक संदेश देने का प्रयास हो ।महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसिंग की सारे प्रयास जारी हैं। हमारी प्राथमिकता महिलाओं को सुरक्षा देना और इससे संबंधित अपराधो में लगाम लगाना है।
बाइट – एस बी शिरडकर, सीपी लखनऊ

Related posts

दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण का हुआ वितरण

Short News
7 years ago

उन्नाव : बीजेपी के एजेंडे या मैनिफेस्टो में राम मंदिर का मुद्दा नहीं रहा : सतीश महाना

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

70 परीक्षा केंद्रों पर 54855 परीक्षार्थी देगे परीक्षा, 32197 हाईस्कूल, 22658 इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो-दो सिपाही, 5 उड़नदस्तों के साथ दो दो सिपाही तैनात, DM, SP,CO, थानाध्यक्ष भ्रमण पर, सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version