Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कई भोजपुरी फ़िल्मी सितारे कर रहे लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

bhojpuri star nirahua

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार के लोकसभा चुनावों के नतीजे निश्चित तौर पर सभी पार्टियों के लिए निर्णायक साबित होने वाले हैं। इसके अलावा राजनेताओं के साथ सिनेमा जगत के कई लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का है जो समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। ऐसे में उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएँ होना तेज हो गयी हैं।

कई हस्तियाँ लड़ेंगी चुनाव :

2019 का लोकसभा चुनाव अपने आप में काफी दिलचस्प होने वाला है। सियासी दांवपेंच के बीच कई फिल्मी सितारे अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में पहले से ज्यादा भोजपुरी फिल्म स्टारस के मैदान में उतरने की चर्चाएँ हैं। मनेाज तिवारी और रवि किशन तो पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं और चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन भोजपुरी के कुछ और सितारे चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते दिखेंगे। देश में भोजपुरी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी इन्हें टिकट देने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। इस लिस्ट में कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है।

निरहुआ लड़ सकते है आजमगढ़ से चुनाव :

2018 के लोकसभा चुनाव में निरहुआ के सपा से चुनाव लड़ने की खबर आ रही है। संभव है कि वे पूर्वांचल की गाजीपुर या आजमगढ़ सीट से सपा के टिकट पर ताल ठोकते दिखाई दें। ये उनका पैतृक जिला भी है। इनके साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी लोकसभा के चुनाव मैदान में नजर आ सकती हैं। आम्रपाली दुबे अखिलेश निरहुआ के साथ अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुकी हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली आम्रपाली दुबे सपा के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ सकती हैं। हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ: कृष्णानगर में पुलिस चौकी के पास सिपाही को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती

कारगिल विजय दिवस पर सेना के जाबांज युद्ध वीरों को श्रद्धांजलि

शामली: किशोरी का घर से अपहरण कर गैंगरेप, विरोध पर की पिटाई

Related posts

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा की प्रेसवार्ता- चीनी का उत्पादन 283 लाख टन देश में उत्पादन हुआ और अकेले यूपी ने 102 लाख टन उत्पादन किया, किसानों की ज़रूरत को देखते हुए चीनी मिलों को चलाया जा रहा है, जब तक गन्ना खेतों में है तब तक मिलें चलाई जाएंगी, खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चीनी मिलों के बीच की दूरी 15 किलोमीटर से घटाकर 8 किलोमीटर कर दी गई है, कोल्हू चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता को समाप्त किया गया है, गुड़ पर लगे टैक्स को हटा दिया गया है, पीलीभीत के मझोला में चीनी मिल को पीपीपी मॉडेल पर चलाया जा रहा है, कुछ और चीनी मिलों को पीपीपी मॉडेल पर चलाया जाएगा, साल 2017-18 तक गन्ना किसानों का कुल 8700 करोड़ अभी बकाया है, 15 करोड़ कुंतल गन्ना ज्यादा पेराई होने से भुगतान लंबित हुआ है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दबंगो ने की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत फैलाने को की फायरिंग, तमंचों की वट से एक युवक को किया घायल।1 कार और 3 बाइक पर सवार थे हमलावर, ट्रेक्टर खरीद को लेकर बताया जा रहा विवाद, थाना किशनी के कुसमरा रामनगर रोड की घटना।

Ashutosh Srivastava
8 years ago

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए कछुआ तस्कर,आये पुलिस की गिरफ़्त में

UP ORG Desk
7 years ago
Exit mobile version