Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बुन्देलखण्ड के वृक्षपुरुष : चित्रकूट के भैया राम यादव Special Report

Bhaiya Ram Yadav : Tree man of chitrakoot uttar pradesh

बुन्देलखण्ड के वृक्षपुरुष

“कौन कहता कि आसमान में सुराख नही हो सकता ,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”

चालीस हजार संतानों के पिता के रूप में मशहूर चित्रकूट के भैया राम यादव का काम ही ऐसा है कि लोग उनकी मिसाल देते हैं। पत्नी व बच्चे की मौत के बाद पेड़ों से दोस्ती करने वाले भैया राम आठ साल पहले सुर्खियों में आये ।

Bhaiya Ram Yadav : Tree man of chitrakoot uttar pradesh
Bhaiya Ram Yadav : Tree man of chitrakoot uttar pradesh

भैया राम यादव की कड़ी मेहनत का यह परिणाम है कि उसने 40,000 पेड़ों का एक हरा भरा जंगल तैयार कर दिया है। भैया राम इन पेड़ों को अपनी संतान से भी अधिक मोहब्बत करते हैं। चित्रकूट के वृक्ष पुरुष भैया राम यादव नेअकेले दम पर चालीस हजार पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करते हुए हरा भरा जंगल तैयार कर दिया है। कर्वी तहसील के भारतपुर गांव में रहने वाले भैयाराम यादव के माता-पिता ने उन्हें बचपन से ही पेड़ों से दोस्ती करना सिखा दिया था। भैयाराम को अपने माता-पिता से मिली यह सीख उस समय जुनून में बदल गई, जब उसके बेटे और पत्नी का देहांत हो गया।

पत्नी और बेटे को खो देने के बाद अब भैया राम के जीवन का सिर्फ एक ही मकसद रह गया था और वह था अधिक से अधिक पेड़ लगाना और अपने परिवार की तरह उनको पालना पोसना। भैया राम की शादी चुन्नी देवी से हुई थी। उनकी एक संतान भी हुई थी। अपने परिवार का उनको अधिक दिन सुख नहीं मिला। विवाह के पांच वर्ष बाद उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। उसके दो साल बाद जब उसके बेटे की भी मृत्यु हो गयी तो भैया राम यादव ने संसारी रिश्तो की मोह माया छोड़ कर अपना जीवन प्रकृति और पर्यावरण के नाम करने का फैसला कर लिया। वह दिन रात जंगल में ही रहने लगे।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

पेड़ो को पानी देने के लिए भैया राम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह सूखे बुंदेलखंड में दूरदराज से घड़ों में पानी को कंधों पर ढोकर पेड़ो की सिंचाई करते है और समय-समय पर पेड़ों की देखभाल करते। भैया राम की मेहनत का परिणाम इस जंगल में उनके ही कायदे कानून ही चलते हैं। वृक्षों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगो को दंडित किया जाता है।

भैया राम के इस जंगल में आंवला, इमली, सागौन, बांस और पीपल सहित दर्जनों प्रजाति के पेड़ लगे हुए है। भैया राम का सपना है कि वह जब तक जिंदा रहे पेड़ों की सेवा करता रहे और इनकी संख्या भी बढ़ाता रहे।
चालीस हजार पेड़ो के पिता वृक्ष पुरुष भैया राम यादव की लगन की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तारीफ की। प्रियंका ने कहा चित्रकूट में सूखी, ऊबड़-खाबड़ जमीन पर 40,000 वृक्षों का जंगल खड़ा करने वाले ‘वृक्ष पुरुष’ भैयाराम यादव ने यह साबित कर दिया कि जीवन में कुछ भी असम्भव नहीं है। उम्मीद है आपकी संतानों की प्यास बुझाने के लिए एक हैंडपम्प जल्दी लगेगा।

भैयाराम के भागीरथ प्रयास को आज जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

चित्रकूट के वृक्षपुरुष भैयाराम यादव को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ,सांसद आर के पटेल और सदर विधायक चन्द्रिका उपाध्याय ने किया सम्मानित । आपको बता दें कि एक दशक से भी ऊपर समय से भैयाराम यादव वृक्ष लगा रहे हैं और अब तक इन्होंने 40 हजार से अधिक पौधे लगाए है .फिलहाल प्रशासन ने बडी पहल करते हुए भैयाराम यादव के जीवन यापन के लिए भी प्रतिमाह 4500 रुपये देने की घोषणा की । जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने घोषणा करते हुए बताया कि शासन वृक्षपुरुष भैयाराम यादव जी को और भी जमीन देगा जिससे वो आगे भी अनवरत यह कार्य जारी रख सकें । उन्हें प्रशासन की तरफ से हैड़पम्प भी उपलब्ध कराया जाएगा,जल्द ही बोरिंग कराई जाएगी ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

सोलर की दरों पर आयोग ने अडानी सहित 5 निजी घरानों पर सुनाया फैसला, फैसले के बाद भारी विरोध शुरू, उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद की कटौती, आयेाग ने अपनी ही प्रस्तावित दरों में की कटौती, 5.21 प्रति यूनिट में 14 पैसे प्रतियूनिट की कटौती, 5.07 प्रतियूनिट किया अनुमोदित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दावा: 2018 तक यूपी पूरी तरह खुले में शौच से हो जायेगा मुक्त!

Sudhir Kumar
8 years ago

रायबरेली :सपा विधायक मनोज पांडेय की भाभी हुई बसपा में शामिल

UP ORG Desk
7 years ago
Exit mobile version