Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार किलों चांदी के साथ, पांच बदमाश गिरफ्तार

भदोही : पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बीती 11 सितंबर को सर्राफा कारोबारी से मारपीट कर चार किलो चांदी के आभूषण की लूट बदमाशों ने की थी मामले में क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस की टीम ने लूट में शामिल पांच बदमाशों को लूट की चार किलो चांदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है l

सितंबर को प्रयागराज जिले के हंडिया निवासी सर्राफा कारोबारी अमरीश मौर्या मिर्ज़ापुर जिले से चार किलो चांदी के आभूषण लेकर भदोही जिले के खमरिया नगर आया था देर रात कार से लौटने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट कर चार किलो चांदी के आभूषण लूट लिए थे।

वही मामले में पुलिस ने जौनपुर जिले के चार और एक भदोही जिले के निवासी बदमाश को लूट की चार किलो चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में बदमाशों ने बताया की कारोबारी भदोही जिले के खमरिया में जिस जगह एक सुनार के पास आया था वही का रहने वाला विनोद नाम के व्यक्ति ने उनको मुखबिरी की थी की कारोबारी भारी मात्रा में आभूषण लेकर जायेगा जिसके बाद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था l इस प्रकरण में लूट के आभूषण के आलावा बदमाशों के पास से एक तमंचा ,तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।

इनपुट: अनन्तदेव पांडे

Related posts

दो पक्षों में कहा सुनी को लेकर मारपीट फायरिंग, एक लड़की के जबड़े में गोली लगी, प्राइवेट अस्पताल में भर्ती, मिर्जामुराद थाना इलाके की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ग्रामीण युवक का अपहरण कर जलाकर मारा, परिजनों का आरोप तीन दिन से था गायव युवक, शुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन, अधजला जंगल से बरामद हुआ शव, सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी, परिजनों का रोरोकर बुरा हाल, क्षेत्र में मची सनसनी, बहजोई कोतवाली के गाँव मेथराधर्मपुर का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कुम्भ को लेकर नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ने शुरु की तैयारी, एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन, बीस करोड़ की लागत से लगेंगी एलईडी साइनेजेज, लेजर लाइट से स्टेशन बिल्डिंग के उपर प्रदर्शित होगा कुम्भ का लोगो, 126 करोड़ की लागत से स्टेशन को किया जायेगा विकसित, तीन हजार यात्रियों की क्षमता के बनेंगे चार बड़े विॆश्राम गृह, वेटिंग हाल में फाइव स्टार की मिलेगी सुविधा, यात्रियों के लिए वेटिंग हाल में लगेगा म्यूजिक सिस्टम और एलईडी, पीने के पानी और टॉयलेट की होगी समुचित व्यवस्था, फूडकोर्ट, यूटीएस काउन्टर और इनक्वायरी काउन्टर खुलेंगे, स्टेशन के बाहर फाउन्टेन और मल्टी लेवल पार्किंग की होगी व्यवस्था, स्काई वॉक के जरिए जुड़ेंगे सभी प्लेटफॉर्म और फुट ओवर ब्रिज, कुम्भ मेले में प्रतिदिन चलेंगे 100 स्पेशल ट्रेनें.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version