Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही: बोन टीबी से पीड़ित युवती ने लगाई मदद की गुहार,डीएम ने लिया संज्ञान

भदोही। भदोही जिले में एक युवती को बोन टीबी हो गया है जिसकी वजह से युवती जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है आर्थिक हालात खराब होने की वजह से उसके पास इलाज के पैसे नहीं है जिसको लेकर उसने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है वही दूसरी तरफ पिता की अश्लील हरकतों की वजह से कुछ वर्ष पहले युवती अपने घर से गुजरात चली गई थी इस दौरान युवती ने अपना धर्म परिवर्तित भी कर लिया है युवती मुश्लिम से हिन्दू हो गई हैl

पिता की हरकतों से आजिज आकर गयी थी गुजरात।

घोसिया इलाके की रहने वाली युवती के मुताबिक 2012 में जब उसकी मां की मौत हो गई तो उसके बाद उसके पिता ने दूसरा निकाह कर लिया उस समय युवती की उम्र करीबन 14 साल थी युवती का आरोप है की उस समय उसका पिता उससे अश्लील हरकतें करने लगा पिता की हरकतों से आजिज आकर वह गुजरात चली गई और वहां उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया।

धर्म परिवर्तन के बाद नाम प्रतिभा रखा मैनपुरी बस हादसे के बाद हुआ बोन टीबी।

वह मुश्लिम से हिंदू हो गई ,युवती ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम प्रतिभा रखा है। कुछ साल गुजरात में रहने के बाद काम के सिलसिले में वह नोएडा गई जहां ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी l दिल्ली से कानपुर आते समय मैनपुरी के पास बस पलट गई जिसमें उसको चोट लग गई थी उस हादसे की वजह से अब युवती को बोन टीबी हो गया है और उसकी रीढ़ की हड्डी गलने लगी है।

आसपास के लोग कर रहे मदद।

इस हालात में युवती अब अपने घर भदोही आ गई है घर पर उसका पिता इस समय नहीं है ,कुछ स्थानीय लोगो की मदद से युवती को जरूरत का सामान मिल रहा है l युवती की हालत इस समय ऐसी ही है की वह बैठ तक नहीं सकती है वह बिस्तर पर पड़ी है l युवती के पास इलाज कराने के पैसे नहीं हैं युवती ने इसके लिए शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

डीएम

डीएम ने लिया संज्ञान जल्द होगा ईलाज।

सोशल मीडिया पर अपनी इलाज की मदद की गुहार युवती ने लगाई है जिसके बाद इस मामले को शासन स्तर पर संज्ञान में लिया गया, जिलाधिकारी ने सीएमओ और एसडीएम से जांच कराई जांच में पता चला है कि करीब दो लाख रुपया का खर्च युवती के इलाज में होगा जिलाधिकारी का कहना है कि लखनऊ पीजीआई में जल्द युवती का इलाज कराया जाएगा।

भदोही से Uttarpradesh.org के लिए अनन्तदेव पांडे की रिपोर्ट

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान के सर्वेक्षण के लिए एक टीम पहुंची मुज़फ्फरनगर। भारत सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2018 का सर्वे करने टीम पहुँची मुज़फ्फरनगर। घर घर जाकर जनता से ले रही है फीडबैक। स्वच्छता की जानकारी जनता का कहना है कि पहले से स्वच्छ है जिला।स्वच्छता की मुज़फ्फरनगर में जाँच कर संतुष्ठ है टीम।

Desk
7 years ago

सहारनपुर में ठंडी हवाओं ने दी दस्तक

kumar Rahul
8 years ago

बी चन्द्रकला समेत 3 आईएएस अफसर सम्मानित!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version