Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली : 572 आबकारी दुकानों के ई-लॉटरी से आवंटन की प्रक्रिया संपन्न

Bareilly Liquor Lottery बरेली 572 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी

Bareilly Liquor Lottery बरेली 572 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी

देसी शराब की दुकानों की कीमत मॉडल शॉप्स से आठ गुना ज्यादा

बरेली। आबकारी विभाग की ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Bareilly Liquor Lottery ] में देसी शराब की दुकानों की कीमत मॉडल शॉप्स की तुलना में लगभग आठ गुना अधिक पहुंच गई। संजय नगर में देसी शराब की सबसे अधिक मांग रही, जहां एक दुकान के लिए रिकॉर्ड 7.79 करोड़ रुपये की बोली लगी।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने जिलेवार देशी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन किया

136 करोड़ रुपये की कमाई, 800 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य [ Bareilly Liquor Lottery ]

मॉडल शॉप, विदेशी और देसी शराब तथा भांग की दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया से आबकारी विभाग ने लगभग 136 करोड़ रुपये की कमाई की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब की बिक्री से 800 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 578 दुकानों का व्यवस्थापन हो चुका है, केवल चार देसी शराब की दुकानों के लिए अभी संचालक नहीं मिल सके हैं।

संजय कम्युनिटी हॉल में हुई ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Bareilly Liquor Lottery ]

बृहस्पतिवार को संजय कम्युनिटी हॉल, रामपुर गार्डन में प्रमुख सचिव सहकारिता एवं नोडल अधिकारी सौरभ बाबू की निगरानी में ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई।

इस प्रक्रिया में:

बरेली में आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए विभिन्न प्रकार के शराब और भांग के ठेकों की संख्या दर्शाई गई है।

श्रेणीजारी किए गए लाइसेंस की संख्या
देसी शराब की दुकानें390
बीयर एवं विदेशी शराब की कंपोजिट दुकानें160
मॉडल शॉप16
भांग के ठेके6

इन दुकानों के लिए कुल 7,581 आवेदन प्राप्त हुए थे।

40 करोड़ रुपये की आय, 96 करोड़ रुपये लाइसेंस शुल्क से [ Bareilly Liquor Lottery ]

अधिकारियों के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया से लगभग 40 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि 96 करोड़ रुपये लाइसेंस शुल्क के रूप में प्राप्त होंगे। जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि 7 मार्च को आवंटन पत्र जारी होंगे और 12 मार्च तक लाइसेंस शुल्क और अन्य देयताएं जमा करनी होंगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत कई अधिकारी प्रक्रिया की निगरानी में मौजूद रहे।

सबसे महंगी मॉडल शॉप – दोहरा चौराहा [ Bareilly Liquor Lottery ]

शहर में 16 मॉडल शॉप्स की लॉटरी प्रक्रिया में यह सामने आया कि महंगी शराब खरीदने और पीने के लिए पीलीभीत बाईपास स्थित दोहरा चौराहा सबसे लोकप्रिय स्थान है।

देसी शराब की दुकानों में संजय नगर सबसे महंगा

12 मार्च तक जमा करनी होगी लाइसेंस फीस

सभी आवंटियों को 12 मार्च तक लाइसेंस शुल्क और अन्य देयताओं का भुगतान करना होगा। इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक और उप आबकारी आयुक्त एसपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ई-लॉटरी प्रक्रिया महज डेढ़ घंटे में संपन्न हो गई।

शराब की दुकानों के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

कंपोजिट दुकानों में:

विदेशी शराब और बीयर अब एक ही दुकान पर

नई आबकारी नीति के तहत अब विदेशी शराब और बीयर एक ही दुकान से बेची जाएगी। डेलापीर इलाके में शराब की सबसे अधिक बिक्री को ध्यान में रखते हुए यहाँ की लाइसेंस फीस 83.45 लाख रुपये तय की गई है।

शहर में शराब की सबसे महंगी दुकानें [ Bareilly Liquor Lottery ]

शहर में शराब की बिक्री के आधार पर 10 प्रमुख स्थानों की लाइसेंस फीस सबसे अधिक रही:

राजनेताओं ने भी ठेके हासिल किए [ Bareilly Liquor Lottery ]

शराब की लॉटरी में कई राजनीतिक हस्तियों ने भी रुचि दिखाई।

सरकारी खजाने में 800 करोड़ रुपये का लक्ष्य

आबकारी विभाग की इस लॉटरी प्रक्रिया [ Bareilly Liquor Lottery ] से सरकार को कुल 800 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।

बरेली में शराब की दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया ने ऐतिहासिक बोली के नए रिकॉर्ड बनाए। संजय नगर की देसी शराब की दुकान सबसे महंगी रही, जबकि दोहरा चौराहा मॉडल शॉप्स में सबसे आगे रहा। आबकारी विभाग को इससे भारी राजस्व मिला है और सरकार ने 800 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य तय किया है।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

सुल्तानपुर: नहीं रहे समाजवादी नेता और पूर्व विधायक रईस अहमद

Shani Mishra
7 years ago

बाराबंकी: डंपर से टकराई निजी बस, 5 की मौत 7 घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

प्रभारी मंत्री का छापा, धर्मपाल सिंह का तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र पर छापा, मंत्री के छापे में कई कर्मचारी नदारद मिले, सिंचाई मंत्री ने सीएमओ को फटकार लगाई, बांदा के प्रभारी मंत्री हैं धर्मपाल सिंह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version