Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते धरा गया बिजली विभाग का बाबू

Babu caught in obscene situation with other woman in hardoi

Babu caught in obscene situation with other woman in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिजली विभाग में बाबू के पद पर तैनात मनोज को एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते देख उसकी पत्नी ने धुन दिया वही आसपास के लोगों ने पुलिस बुलाकर महिला के पति को पुलिस के हवाले कर दिया।यह बाबू सरकारी कालोनी के सरकारी आवास में गैर महिला के साथ पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिला। एसपी ने बताया माममले में कार्यवाही की जा रही है।

शहर के सिटी पॉवर हाउस पर तैनात बाबू मनोज रंगीन मिजाज का बताया जाता है। उसका इसी रंगीन मिजाजी के कारण कई बार पत्नी से झगड़ चुका है। महिला भी अपने पति को सबक सिखाने के लिए तैयार थी। इसी बीच महिला को पता चला कि उसका पति एक महिला के साथ बिजली विभाग की सरकारी कालोनी में सरकारी आवास में मौजूद है। महिला आवास पर जा धमकी और सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती महिला ने अपने पति को जमकर धुन दिया। मौका पाकर महिला भागने लगी जिसको पकड़ा गया। इसी बीच मौके पर पुलिस जा पहुंची तो बाबू को आपत्तिजनक हालत में पाया और गिरफ्त में लिया। बाबू की पत्नी का कहना है उसको पहले से ही शक था कि उसके पति का संबंध किसी दूसरी महिला से हैं। इसके कारण वो आए दिन उससे मारपीट और अभद्रता करता है। जिसकी शिकायत थाने में वो पहले भी कर चुकी है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने सुबह तड़के ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ का औचक निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें- कैसरबाग में बुजुर्ग की लूट के बाद गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार की किसान कर्जमाफी योजना में पलीता, सीएम से शिकायत

ये भी पढ़ें- देश के टॉप थ्री थानों में शुमार गुडंबा में महिला की गला दबाकर हत्या

Related posts

सत्येंद्र सिंह ने संभाला लखनऊ डीएम का कार्यभार

Rupesh Rawat
9 years ago

राष्ट्रगान का विरोध करने वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का केस- इलाहाबाद मेयर

Kamal Tiwari
8 years ago

अस्पताल में गंदगी और वाहन देख डीएम ने जताई नाराजगी

Desk
3 years ago
Exit mobile version