Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी के बैंकों का हालः बाबू मोबाइल पर व्यस्त, लोग कतार में त्रस्त

Babu busy on mobile, people suffer in queue in amethi

Babu busy on mobile, people suffer in queue in amethi

अमेठी बैंक में बाबू मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं और लोग कतार में लगे रहते हैं। जहां हाकिम से लेकर कर्मियों का लेट लतीफ कार्यालय में पहुंचना नियति बन चुका है। कार्यालय का संचालन तब और कठिन हो जाता है जब हाकिम कार्यालय से नदारद रहते हैं। इसका नजारा हमारे संवाददाता राम मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे ऑन द स्पॉट अभियान के तहत दिखा। पहले तो मिश्रा जी काफी देर तक ग्राहक काउंटर पर खड़े होकर बाबू का इंतजार करते रहें। फिर काफी देर के बाद जब बाबू के कुर्सी पर बैठने के बाद में क्या हुआ हमारी टीम ने उन गतिविधियों को कैमरे में कैद करते हुए असल तस्वीर।

सर्वर खराब होने की बात कह हो जाते हैं मोबाईल में व्यस्त

अमेठी के शुकुलबाजार में कॉर्पोरेशन बैंक की शाखा में तैनात मैनेजर व अन्य कर्मचारियों की लापरवाही से ग्राहक परेशान हैं। आरोप है बैंक कर्मी रोजाना देर से कार्यालय पहुंचते है और बैंक स्टाफ काफी देर तक इधर उधर घूमते रहते हैं। काफी देर बाद बैंक में ग्राहकों की गुहार सुनी जाती है। यदि वह समय से बैंक खोलकर लोगों के काम करने लगे तो जल्दी काम होने के साथ बैंक कर्मियों व ग्राहकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दोपहर के बाद भी कछुआ गति से काम करते हैं। कुछ देर बाद फिर से मोबाइल में व्यस्त हो जाते हैं। इसके चलते ग्राहकों को अपना काम करवाने के लिए वहां घंटों इंतजार करना पड़ता है। जब कोई ग्राहक धन निकालने या जमा करने के लिए जल्दी करने को कहता है तो बैंक कर्मी सर्वर खराब होने की बात कह जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।

ये हैं साहब, टेबल पर पैर और आसमान पर मिजाज

देखिए साहब को, साहब हैं जो चाहे कर सकते हैं, काम कर रहे हैं क्या यही कम है ? टेबल पर पैर चढ़ाकर काम करते हुए ये साहब मुसाफिरखाना ब्लॉक के कर्मी है और मनरेगा कक्ष में ड्यूटी पर है कार्यालय में कार्य निष्पादन की स्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां बहुत अधिक कार्य भी नहीं है तभी तो कार्यालय में उपस्थित कर्मी भी कार्यालय में बातचीत व अखबार पढ़कर टेबल पर पैर पर पैर व्यतीत करते हैं।

ये भी पढ़ेंः अखिलेश और रामगोपाल से संबंध हैं मधुर: शिवपाल सिंह यादव

ये भी पढ़ेंः बसपा के पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन

Related posts

धधकते अंगारों के बीच से निकलेगा पंडा, हजारों साल से चली आ रही है आग के बीच से सकुशल निकलने की परंपरा, 30 फुट ऊंची आग की लपटों के बीच से निकलता है पंडा, इस हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए मौजूद रहते है देश विदेश के हजारों लोग, कोसीकला के फालैन गांव में आज रात जलती होलिका के बीच से निकलेगा पंडा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने लिया कानपुर में आईआईएस कैंपस का जायज़ा

Shambhavi
7 years ago

लखनऊ में फर्जी आईजी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारियों से करता था वसूली

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version