Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समरथ को नहीं दोष गोसाई कुछ ऐसी ही कहावत जनपद अयोध्या में चरितार्थ होता दिख रहा है

Ayodhya hospital

Ayodhya hospital

समरथ को नहीं दोष गोसाई कुछ ऐसी ही कहावत जनपद अयोध्या में चरितार्थ होता दिख रहा है

समरथ को नहीं दोष गोसाई कुछ ऐसी ही कहावत जनपद अयोध्या में चरितार्थ होता दिख रहा है, जहां एक अस्पताल में इलाज के लिये आये बुजुर्ग महिला व उसके बेटे के साथ बदसलूकी कर भगा दिया गया। फिलहाल मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

मामला जनपद अयोध्या स्थिति निदान चिकित्सा केंद्र का है, जहां पर कोरोना संकट काल के बीच एक बेटा अपनी मां के इलाज के लिये पहुंचा था और जब उसका नम्बर आया तो उसने डॉक्टर को दिखाने बात कही, लेकिन हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उनसे बदसलूकी ही नहीं कि बल्कि इलाज कराने आयी बुजुर्ग महिला को धक्का देकर अस्पताल से बाहर कर दिया और गेट बंद किया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बुजुर्ग मां की तबियत खराब थी, जिसे दिखाने के लिये वह कई घंटे से लाइन में लगा था लेकिन नम्बर आने के बाद जब वह अस्पताल से डॉक्टर से दिखाने की बात कही तो वहां मौजूद स्टाफ भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया, पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी ने उसकी सरिया व डंडे से पिटाई की और उसकी वृद्ध मां को भी ढकेल दिया, जिससे वह गिर पड़ी और उन्हें बाहर निकाल कर गेट बंद कर दिया गया। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है। सवाल यह उठता है कि कोरोना संकट काल के दौरान एक तो पहले ही आम आदमी तकलीफ में ही डॉक्टर की दर पर हाजिरी लगा रहा है, इसके बावजूद यदि इस तरह का घटना का अस्पताल प्रशासन आरोप लगे तो सवाल उठना लाजिमी है।

Report : Vinod

Related posts

उपचार कराने गए गरीब किसान की विद्युत करन्ट की चपेट में आने से मौत

Short News
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला युवक का शव, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे गंगादीन गाँव की घटना, पुलिस मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चंदौली-लापरवाही की वजह से जच्चा बच्चा दोनो की मौत

kumar Rahul
8 years ago
Exit mobile version