Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या होली खेले रघुबीरा ,अवध में होली खेले रघुबीरा ।

अयोध्या होली खेले रघुबीरा ,अवध में होली खेले रघुबीरा ।

अयोध्या :आज का यह दिन रंगभरी एकादशी होता है आज से अयोध्या के मंदिरों में होली शुरू हो जाती है

अयोध्या होली खेले रघुबीरा ,अवध में होली खेले रघुबीरा भगवान् राम के बारे में होली के ख़ास अवसर पर गाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के इस ख़ास गीत को सुन कर अवध में खेली जाने वाली होली के स्वरूप और परम्परा का भान हो जाता है। अयोध्या में होली के कई रंग दिखते है। साधू संतो की माने तो इस दिन वह किसी और के साथ नहीं बल्कि साक्षात् भगवान् राम के साथ ही होली खेलते है.दरअसल रामनगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण शुरू हों गया है। इसी क्रम में अयोध्या में होली का उल्लास रंग गुलाल खेलते साधू संत करतब दिखाते साधू संत बजे गाजे की धुन झूमते मंदिरों में दिखाई दिया। आज का यह दिन रंगभरी एकादशी होता है आज से अयोध्या के मंदिरों में होली शुरू हो जाती है और होली तक पूरी अयोध्या फागुनी रंग में सराबोर हो जाती है। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी का पवित्र निशान के साथ नागा साधू सडको पर और मंदिर -मंदिर रंग गुलाल के साथ होली खेलते हुए राम नगरी की परिक्रमा किया।हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि हम लोग बसंत पंचमी से ही हनुमान जी को रोज रंग लगाना शुरु करते हैं आज रंगभरी एकादशी हैै पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए आज हनुमानगढ़ी के प्रतीक रूप में निशान निकला और हनुमानगढ़ी के नागा साधु पंचकोशी परिक्रमा किये साथ ही और एक विशेष महत्त्व इस के नाते और हैं.महंत राजू दास नेे बताया कि राममंदिर निर्माण वाली होली है भब्य दिब्य राममंदिर में राम जी पधारेगें इस लिए राम भक्त हनुमान जी महाराज के सामने रंगभरी एकादशी पर होली खेल कर हनुमानजी का आशीर्वाद लिया है और उनके निशान की पूजा कर शोभायात्रा निकाल कर विभिन मंदिरों की परिक्रमा करेगें और आज से ही होली की सुरुवात हो चुकी है

 

Related posts

कमेंट करने पर की गई थी नौ साल के लड़के हत्या, दोस्त गिरफ्तार

Bharat Sharma
7 years ago

आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने से अमर सिंह ने किया इंकार

Shashank
7 years ago

अलीगंज के सेक्टर जी स्थित आरबीआई कालोनी में रहने वाले योगेंद्र सिंह {26 ] ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ,आरबीआई में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे मृतक ,पुलिस को मृतक के पास से पत्र मिला जिसमे उन्होंने स्तीफा स्वीकारने का आग्रह किया ,पुलिस शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version