Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अपना दल युवा मंच की प्रदेश युवा कमेटी की टीम घोषित

Apna Dal Declared State Youth Committee Team

Apna Dal Declared State Youth Committee Team

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल की अनुमति पश्चात अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने प्रदेश युवा कमेटी की घोषणा की है। प्रदेश कमेटी में इलाहाबाद के डॉ पंकज पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी के पंकज सेठ को प्रमुख प्रदेश महासचिव के अलावा डॉ सुशील पटेल (जौनपुर) सुरजीत पटेल (मिर्जापुर) मोहम्मद अकरम चांद (इलाहाबाद) एवं विनोद पटेल (सीतापुर) को प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा कुलदीप पटेल (कौशांबी), कुलदीप पटेल (सुल्तानपुर), मनीष निरंजन (झांसी), संत कुमार (प्रतापगढ़) को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं दिलीप पटेल (वाराणसी) को वाराणसी मण्डल अध्यक्ष तथा मिथिलेष पटेल विंध्यांचल मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह जानकारी अपना दल युवा मंच के प्रदेश मीडिया सचिव मोहम्मद नजीर ने दी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रोजगार के सवाल पर वायदा खिलाफी, आगामी आम चुनाव में जबाब देगा युवा- गगन[/penci_blockquote]
अपना दल युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारियों एवं महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लालबाग स्थित अपना दल केन्द्रीय कार्यालय में हुई, जिसमें यह तय किया गया कि प्रदेश भर में चल रहा वृहद युवा सदस्यता अभियान जारी रहेगा, जिसमें अभी 20 हजार नौजवानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया। आगामी 17 जनवरी से जिलेवार युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, जिसमें 17 जनवरी को सोनभद्र, झांसी, चित्रकूट, 18 जनवरी को मिर्जापुर, फैजाबाद, कानपुर देहात, 20 जनवरी को सुल्तानपुर, बाराबंकी, ललितपुर, 21 जनवरी को वाराणसी, 22 जनवरी को बहराइच में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में विशाल महारैली से आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का शुरुआत किया जायेगा, जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में युवाओं की भागीदारी होगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]’रोजगार नहीं तो सरकार नहीं’ का नारा होगा बुलंद [/penci_blockquote]
बैठक को सम्बोधित करते हुए अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने कहा कि ‘रोजगार नहीं तो सरकार नहीं’ के नारे के साथ युवा सदस्यता अभियान, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रदेश भर के समस्त जिलों में बैठकें करके अपना दल युवा मंच के मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा। जो रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र एवं सामाजिक न्याय के सवाल पर चरणबद्ध आन्दोलन करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव युवाओं के जायज सवालों पर लड़ा जायेगा। रोजगार के सवाल पर वायदाखिलाफी केन्द्र सरकार को महंगा साबित होगा। हर मोर्चे पर पूर्णतया विफल केन्द्र सरकार के भावना भड़काने वाले मुद्दों एवं प्रोपोगण्डा का जबाब युवा आगामी आम चुनाव में देगा। संचालन प्रदेश महासचिव पंकज सेठ ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पंकज पटेल, विनोद पटेल, सचिन पटेल, रामचन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, दिलीप पटेल, राजेश कुमार वर्मा, संतोश पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

सुरक्षा के मद्देनजर मथुरा में 4000 हजार जवानों की तैनाती!

Divyang Dixit
9 years ago

किसानों ने मनाया बाबा टिकैत का जन्मदिन।

Desk
3 years ago

डकैतों के बारे लखनऊ पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, डकैतों को दबोचने के लिए STF भी लगाई, पश्चिम यूपी के कई जिलों में लखनऊ पुलिस पहुंची, नाराज सीएम ने आज ही लगाई थी कड़ी फटकार, लखनऊ में संगीन घटनाओं में वृद्धि से सीएम नाराज, पीएस होम ने लखनऊ के अधिकारियों को किया था तलब, राजधानी पुलिस की टीमें ग़ैर जनपद रवाना, कप्तान दीपक कुमार डकैतों को दबोचने के लिए खुद सम्भाली कमान।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version