Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अराजक तत्वों ने शिवलिंग को उखाड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की

anti social elements pulled out shivalinga from temple

anti social elements pulled out shivalinga from temple

फतेहपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे समाज का एक बड़ा वर्ग आहत हुआ है.घटना बिंदकी के खुजहा कस्बे के पंचवटी मंदिर का है जहा कुछ लोगों ने सैकडों वर्ष पुराने मंदिर में शिवलिंग को उखाड़ कर ले जाने की कोशिश की है. मौके की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है.

धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए शिवलिग ख़डित करने की कोशिश की?

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवलिंग उखाड़ने के पीछे युवकों की मंशा धार्मिक भावनाओं को आहत करना था यह वजह कुछ और थी यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है हालाकि वहां मौजूद लोगों ने भी घटना को अंजाम होते हुए नही देखा है. हां कुछ स्थानिया लोगों ने कहा है 2 या तीन युवक शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे लोगों को वहां पर देख वह युवक वहां से भाग गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाना मुनासिब समझा.

सैकड़ो वर्ष पुराना है शिवलिंग…

फतेहपुर में भगवान शिव का शिवलिंग सैकड़ो वर्ष पुराना है. जिसपर लोगों की अपार मान्यता है, वहां के स्थानीय लोग प्रतिदिन शिवलिग पर जलाभिषेक करते है, ऐसे में इस तरह की घटना का सामने आना लोगों की भावनाओं को आहत करता है. अब देखना है पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाए

इससे पहले कुछ शरारती तत्व सहारनपुर के ग्राम संभालका जुनारदार के रविदास मंदिर में लगे शिवलिंग को उखाड़कर ले गए इस बात की जानकारी तब हुई जब सुबह लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे थे. शिवलिंग गायब देख लोगों ने हंगामा मचा दिया. जानकारी पर पहुंची पुलिस और मंदिर कमेटी ने एक शिवलिंग मंगवाकर मंदिर में स्थापित कराया था. शिवलिंग उखाड़े जाने की घटना के बाद से ही गांव में काफी तनाव था. कुछ इसी तरह की घटना को फतेहपुर में दोहराया गया है.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे – ऑनलाइन सट्टा अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा

 

Related posts

अखिलेश की कांग्रेस को चेतावनी, ‘अगर रोकोगे साइकिल तो हैंडल से हटा देंगे ‘हाथ’

Shashank
7 years ago

ओवर लोडिंग छूट मिलते ही गिरे मोरंग के दाम, 150 रूपए घन फिट वाली मोरंग अब 75 रूपए में, 50 से 60 रूपए घन फिट दाम में आई कमी, 55 रूपए वाली वाली अब 20 रूपए फिट बिक रही, लखनऊ के बाजारों में बालू-मोरंग के दाम में कमी, सीएम योगी के निर्देश के बाद घटे दाम, 10 दिनों में और घट सकते हैं बालू-मोरंग के दाम. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डिम्पल यादव ने जनसभा में पीएम मोदी पर दिया बड़ा बयान!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version