Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: शराब दुकान हटवाने के लिए शुरू हुआ अनशन

Anshan started to close liquor shop in front of Central School

बिहार की पूर्ण शराब बंदी के बाद देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भी शराब के के खिलाफ़ आवाज़ उठने लगी है. इसी कड़ी में आज लखनऊ में उम्मीद संस्था और शराब बंदी संघर्ष समिति-उत्तर प्रदेश के बैनर तले केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के सामने एक शराब दूकान को बंद करवाने के लिए लोगों ने अनशन किया.

केन्द्रीय विद्यालय के सामने है शराब दुकान:

गोमती नगर के केंदीय विद्यालय के सामने शराब दुकान को हटवाने के लिए अनशन जारी है.यह दुकान एल.डी.ए. कॉलोनी के आवासीय स्थान पर है जो पूरी तरह अवैध है. लोगों का कहना है की इस दुकान की वजह से कई तरह की सामाजिक समस्याएं खड़ी हो गई है और इसी बच्चों पर गलत असर पड़ेगा.

अनशन को मिला हर तबके का साथ

दुकान एक, समस्याएं अनेक:

लोगों का कहना है कि स्कूल के सामने इस दुकान के होने की वजह से आये दिन यातायात बाधित रहता है. शराबी सड़क पर शराब पीते है. शराब लेने के लिए शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहाँ अक्सर शराबियों के बीच मार-पीट भी हो जाती है . यही नहीं शराबी छोटी-छोटी स्कूल की बछियों को घूरते है और भद्दे कमेंट पास करते है. बच्चों की छुट्टी होने पर अभिभावकों को भी ढ़ेरों समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है. लोगों का कहना है की इस दुकान की वजह से शैक्षणिक संस्था का माहौल भी प्रभावित हो रहा है.

अनशन में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया

पुलिस ने भी माना की दुकान नियमों के विरुद्ध:

एल.डी.ए. कॉलोनी के आवासीय स्थान पर होने के बावजूद विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की. पुलिस ने भी माना की यह दुकान नियमों के खिलाफ़ जाकर ल्होली गई है जो की 30 मीटर के अन्दर है. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जा चुकी है मगर प्रशासन ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है.

अनशन को मिला आम के साथ-साथ ख़ास लोगों का भी समर्थन:

उम्मीद संस्था और शराब बंदी संघर्ष समिति के बैनर टेल हो रहे इस कार्मिक अनशन की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से हुई. जिसमें लखनऊ की आम जनता के साथ साथ ख़ास लोगों ने भी हिस्सा लिया. अनशन में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गौतम, राष्ट्रीय महासचिव जोर सिंह, पूर्व राज्यमंत्री हरपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के विवेक श्रीवास्तव, अजय वर्मा, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हरी ओम गुप्ता, किसान यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए.

देवरिया बालिका गृह कांड: सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

 

 

Related posts

‘मोगली गर्ल’ की स्टोरी ने इंटरनेशनल मीडिया में मचाई धूम!

Divyang Dixit
8 years ago

प्रशिक्षण कार्यशाला में भाजपा से जुड़ी जानकारियां दी गईं,सिखाया गया अनुशासन

Desk Reporter
5 years ago

खागा तहसील के विजय नगर इलाके के राशन के कोटेदार की काला बाजारी आई सामने, मिट्टी का तेल और सरकारी अनाज को हर महीने ब्लैक में बेचता है कोटेदार, 30 साल से कोटेदार है बलराम सिंह, अधिकारियों ने साधी पूरे मामले पर चुप्पी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version