Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आक्रोशित लोगों ने दरोगा को दौड़ाकर पीटा, सर्विस रिवाल्‍वर तानकर बचाई जान

Angry People Beaten To Sub Inspector Saved Life after Wave Service Revolver

Angry People Beaten To Sub Inspector Saved Life after Wave Service Revolver

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला में एक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। पिपरौला चौकी इंचार्ज ने शव को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया। जिस पर भीड़ उग्र हो गई और चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीट दिया। घटना के बाद चौकी इंचार्ज ने भागते हुए अपनी जान बचाने के लिए सर्विस रिवॉल्वर तानकर हवा में लहराई। इसके बाद थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। तब जाकर दारोगा की जान बच पाई। इस मामले में एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से बच्चे के कुचलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। ग्रामीणों ने दारोगा के साथ भी हाथापाई की। एसडीएम सदर और सीओ सदर ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया गया। आरोपित चालक को तलाश किया जा रहा है। तहरीर आने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक, घटना कांट थाना क्षेत्र की है। यहां गांव जमौर निवासी धर्मपाल का 12 वर्षीय बेटा मोहन साइकिल ठीक कराकर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर पीछे से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया। हादसे में बालक की मौत होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पिपरौला सचिन पुनिया ने शव को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कांट थाने में भेजा। कुछ देर बाद उग्र भीड़ चौकी पर पहुंच गई और दारोगा सचिन पुनिया को घेरकर पिटाई लगा दी। चौकी इंचार्ज ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रोजा डीसी शर्मा से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई। तब एसडीएम रामजी मिश्रा और सीओ सदर बल्देव सिंह ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। ग्रामीण शव को वापस मौके पर लाने और दारोगा को बुलाने की जिद पर अड़े थे। एसडीएम ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

यूपी पुलिस में भारी फेरबदल, लखनऊ के ADG और IG हटाए गए, यूपी में 26 IPS अफसरों का तबादला, राजीव कृष्ण एडीजी लखनऊ जोन बनें, सुजीत पांडे लखनऊ रेंज के नए आईजी होंगे, विश्वजीत महापात्रा डीजी एसीओ, पीवी रामा शास्त्री एडीजी वाराणसी जोन, दावा शेरपा एडीजी गोरखपुर जोन, अभय प्रसाद एडीजी EOW बनाए गए, पीयूष आनंद एडीजी स्थापना बनाए गए केएस प्रताप कुमार एडीजी मुरादाबाद अकादमी, एसबी शिरोडकर एडीजी इंटेलिजेंस बने, प्रेम प्रकाश एडीजी बरेली जोन, हरिराम शर्मा एडीजी प्रशासन लखनऊ, सुनील गुप्ता एडीजी CBCID बनाए गए, जय नारायण सिंह IG पीएसी लखनऊ, विनोद कुमार सिंह IG मुरादाबाद रेंज, डीके ठाकुर IG बरेली रेंज बनाए गए, विजय सिंह मीणा IG मिर्जापुर रेंज, विजय प्रकाश IG डीजी मुख्यालय, मोहित अग्रवाल IG लोक शिकायत, एसके भगत IG क्राइम लखनऊ, नीलाब्जा चौधरी IG गोरखपुर रेंज, ओमकार सिंह DIG फैजाबाद रेंज, ज्ञानेश्वर तिवारी DIG पीटीसी सीतापुर, प्रवीण कुमार DIG कानून व्यवस्था, शरद सचान DIG सहारनपुर रेंज, मनोज तिवारी DIG चित्रकूट रेंज, केएस इमैनुअल केंद्र सरकार जाएंगे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सिद्धार्थनगर: कंटेनर में लादकर गोवंश ले जा रहे पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

Short News
7 years ago

जौनपुर: मल्हनी उपचुनाव को लेकर डीएम के ये निर्देशः

Desk Reporter
5 years ago
Exit mobile version