Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्य द्वार पर ‘टूटे दांत वाले हाथियों’ के साथ अम्बेडकर स्मारक अव्यवस्था का शिकार!

उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी मंगलवार 6 दिसम्बर को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का 61वां परिनिर्वाण दिवस मना रही है, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित किया गया था।

ambedkar park

अम्बेडकर स्मारक में देख-रेख का अभाव:

बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में मंगलवार 6 दिसम्बर को बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती अपने समर्थकों से बाबा साहब के विचारों को लेकर संवाद किया, साथ ही मायावती ने सभी विरोधी दलों को भी निशाने पर लिया।

कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के गोमती नगर स्थित अम्बेडकर स्मारक में किया गया था। अम्बेडकर पार्क का निर्माण बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 2007 से 2012 के कार्यकाल में करवाया था। वहीँ बसपा समर्थक रात से ही लोग रजाई-कम्बल लेकर मायावती के संबोधन के लिए प्रतीक्षारत थे।

वहीँ बसपा के शासनकाल में बन अम्बेडकर पार्क आज अव्यवस्था का मुंह देख रहा है।

मुख्य द्वार पर टूटे दांत वाले हाथी:

बसपा के शासनकाल में बना अम्बेडकर पार्क आज अव्यवस्था का मुंह देख रहा है, बसपा सरकार ने इसे बाबा साहब के नाम पर बनवाया था, जिसमें हाथियों की प्रचुर मात्रा में मूर्ति लगवाई गयी हैं। जिसमें बड़े पैमाने पर अव्यवस्था देखने को मिलती है। स्मारक के मुख्य द्वार से ही अव्यवस्था का नजारा देखने को मिल जाता है।

मुख्य द्वार पर तैनात हाथियों का एक-एक दांत टूटा हुआ है। स्मारक के प्रवेश द्वार के दोनों ओर खड़े हाथियों के एक-एक दांत को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। ये आलम उस समय है जब स्मारक में हर समय सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं।

इसके अलावा स्मारक गन्दगी की समस्या भी जूझ रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार को प्रदेशवासियों को जागरूक करना चाहिए।

Related posts

देश प्रदेश में ऐसी सरकार है जो किसी की नहीं सुनती है: प्रियंका गांधी वाड्रा

UP ORG DESK
6 years ago

नाम बदल कर युवती का किया शोषण- मुकदमा दर्ज।

Desk
3 years ago

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सचिव ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

Shani Mishra
7 years ago
Exit mobile version