Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: ड्रेजर मशीन का कमाल, अब नहीं आएगी गाँव में बाढ़

amazing Drazer machine stop flooding in villages

amazing Drazer machine stop flooding in villages

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शासन के अथक प्रयासों के चलते ड्रेजर मशीन ने कमाल करते हुए घाघरा नदी का रूख ही मोड़ दिया, जिसके कारण अब संनावां गांव के लोगो को बरसात व बाढ़ की विभीषिका से बचाया जा सकेगा क्योंकि अब बरसात व बाढ़ का सारा पानी गांव में न फैलकर कैनाल से बहकर आगे निकल जाएगा।

दर्जनों गांवों में बाढ़ ने मचाई थीं तबाही-

गौरतलब है कि घाघरा नदी की बाढ व बरसात के चलते तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की ग्राम सभा संनावां में पानी भर जाता था और इन दिनों संनावां समेत दर्जनो गांव के लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

घाघरा नदी की प्रलयकारी बाढ़ की त्रासदी से इस गांव का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है और न केवल मानव जाति को बल्कि पालतू मवेशियों को भी कठिनाई से गुजरना पड़ता है ।

गांवों में छाई खुशी:

तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की ग्राम सभा संनावां तथा आसपास के गांवो के लोगो की इस भयानक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा ड्रेजर मशीन का सहारा लेकर ग्रामीणो की कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से निराकरण करने की कोशिश की गयी.

इसी कड़ी में पिछले काफी दिनो से ड्रेजर मशीन द्वारा एक कैनाल बनाने का कार्य प्रगति पर था। आखिरकार ड्रेजर मशीन द्वारा कैनाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। जिसके कारण इस बार संनावां के लोगो को बाढ की विभीषिका का सामना नही करना पडा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार:

कैनाल के निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिंचाई विभाग के एसआई टी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रेजर मशीन की सराहना की जाए, कम है क्योंकि इस मशीन से कैनाल बनकर तैयार हो गया है जिसके कारण ग्राम संनावां समेत दर्जनो गांव के लोगो को बरसात व बाढ़ के पानी से निजात मिल गई है. गांव में पानी इकट्ठा न होकर कैनाल के सहारे बहकर निकल जाएगा।

वरिष्ठ नेता समरजीत सिंह उर्फ विनोद सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने ड्रेजर मशीन के जरिए घाघरा नदी का रूख ही मोड दिया है.

जिससे संनावा के ग्रामीणों को बाढ की त्रासदी का सामना नही करना पड़ा। ग्राम संनावां के ग्रामीणों ने शासन के इस कदम की सराहना की है ।

Related posts

कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित जायसवाल ढाबा के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर। एक युवक की हुई मौत। एक युवक का अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े 131 मामलों को वापस लेगी योगी सरकार

Bharat Sharma
7 years ago

RLD के मौन प्रदर्शन में निकला सरकार के खिलाफ आक्रोश!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version