Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

झाँसी: पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, व्यापारियों से हुई झड़प

nawabad police

झाँसी के नवाबाद थाना पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगे दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर व्यापारियों के साथ झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई जहां एक तरफ व्यापारियों ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है तो वहीँ नवाबाद पुलिस के सिपाही ने व्यापारियों के ऊपर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. मामला थाना नवाबाद इलाज चौराहे पर बनी तिब्बत मार्केट के पास का है जहां स्थानीय लोगों ने भी अपनी दुकानें लगा रखी हैं.

पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप

आरोप है कि नवाबाद पुलिस इन व्यापारियों से अवैध वसूली करने के लिए गई थी जिसको लेकर व्यापारियों और पुलिस में झड़प हो गई इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. झाँसी को व्यापारियों ने नवाबाद पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है तो वही नवाबाद पुलिस के सिपाही ने व्यापारियों के ऊपर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. व्यापारियों ने बताया कि वह पुलिस को सो रुपए रोज देते हैं। आज पुलिस वाले रु. 100 की जगह रु.500 मांग रहे थे, जिसका विरोध करने पर पुलिस वालों ने व्यापारियों को बेरहमी से पीटा। जिसमें एक व्यापारी को गंभीर चोटें आई हैं और उसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

पुलिस ने दुकानदारों पर लगाया आरोप

वही पुलिस के अधिकारी का कहना है की व्यापारियों ने अवैध तरीके से दुकाने लगा रखी थी जिसको हटाने के लिए पुलिस बल गया था लेकिन पुलिस की यह दलील हजम नहीं होती. फिलहाल मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कितनी निष्पक्षता से मामले की जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई करती है.

Related posts

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कार्यक्रम में हुआ हादसा

kumar Rahul
7 years ago

मवेशियों का चारा काट रहे युवक को दबंगों ने पीटा, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला, थाना डेरापुर क्षेत्र के परौख गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सुहवल थाने के अतरौली गाँव के खलिहान में लगी आग, दो दर्जन से अधिक किसानों का सैकड़ो बोझा अनाज जला, मामले की जानकारी लोगों को सुबह हुई और ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से बुझायी गयी आग। आग की वजह से पशुओं के चारे को भी संकट होगा खड़ा, आग लगने के कारणों का पता नही।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version