Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हम लोग वोट लेने नहीं, गले लगाने आये हैं- अखिलेश यादव

akhilesh yadav rally

akhilesh yadav rally

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यूपी के जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। बीते दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर में जनसभा कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका था। अब एक बार फिर से अपनी रैली के लिए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना है। आज 4 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीएम के संसदीय क्षेत्र से चुनावी हुंकार भरी और चुनावी शंखनाद कर दिया।

सपा अध्यक्ष का संबोधन :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज वाराणसी में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के मंच से हुंकार भरते हुए भाजपा को घेरा। सपा अध्यक्ष ने मंच पर पहुँचते ही भाजपा सरकार के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा वालों से अच्छा वादा किसी को करना नहीं आता है। उन्होंने 15 लाख सबके खातों में देने का वादा किया था, अब तो 5 बजट निकल गये हैं। किसी को 15 लाख खाते में मिले क्या। उन्होंने कहा कि चुनाव अभी काफी दूर है। उन्होंने कहा कि हम लोग वोट के लिए गले लगाने नहीं आये हैं। भाजपा ने तो जनता के लिए शुरू एम्बुलेंस को भी रोक दिया है। अखिलेश ने कहा कि चौहान समाज हमारे छोटे भाई की तरह हैं। सपा आपके साथ कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : सपा बैठक में चले लात-घूंसे, जिलाध्यक्ष से हुई धक्का-मुक्की

Related posts

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने दी बड़ी राहत -होम आइसोलेट मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन

Desk
4 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के द्वार पर लटकते मिले बाबा प्रेमदास की हत्या का मामला

UP ORG Desk
7 years ago

एन एच 86 पर हमीरपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित महोबा डिपो की बस ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर,बाइक सवार की हालत गम्भीर ,राहगीरों ने अपने निजी साधन से पहुंचाया अस्पताल, बस चालक बस पेट्रोल पंप में खड़ी करके हुआ फरार, मामला थाना क्षेत्र सुमेरपुर के नारायनपुर गाँव का।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version