Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हमने तो लैपटॉप दिया और इन्होनें हमें साँप और छछूंदर बना दिया- अखिलेश यादव

akhilesh yadav addressed

akhilesh yadav addressed

11 मार्च को यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। यही कारण है कि सभी पार्टियां अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए जोरदार प्रचार करने में लगी हुई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पार्टी के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए आज गोरखपुर पहुंचे हुए हैं जहाँ पर जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार सहित सीएम योगी पर जमकर हमला बोला।

उपचुनाव से पूरे देश में जाएगा संदेश :

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि यहाँ आने के लिए सभी को धन्यवाद, आपसे उम्मीद है कि आप लोग प्रवीण निषाद जी को जिताओगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस उपचुनाव के नतीजों से पूरे देश में एक संदेश जायेगा।

उन्होंने कहा कि आशा बहुएँ इंतजार कर रही हैं कि कब हमारी मदद होगी। हम समाजवादियों ने 100 नंबर दिया इसीलिए कह रहे कि साइकिल जिताओ और तरक्की पाओ। ये चुनाव मामूली चुनाव नही है। ये सीट बहुत मुश्किल से खाली हुई है, अब आप लोगों को जागना है और ताकत से आगे बढ़ना है।

 

ये भी पढ़ें: सपा के ‘नरेश’ का कटा पत्ता, जया बच्चन जाएंगी राज्यसभा

उलझे है बीजेपी के लोग :

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग उलझ गए हैं। हमारी माताओं बहनों की मिल रही पेंशन छीन ली गई थी। सपा की सरकार आने पर हम सभी को फिर से पेंशन देंगे। 2022 में हम समाजवादी पेंशन 2000 रुपए महीना देने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि किसी थाने में यादव हो तो हमारा रिश्तेदार हैं, अब किसके रिश्तेदार हैं।

आपको गरीबों की चिंता है तो बताओ कैसे ऑक्सीजन ना मिलने से बच्चों की जान चली गई। बिजली हमने बनाई, ट्राँसफार्मर बनाएँ। सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने कहा कि हम तो हिन्दू हैं, आप ही बताओ हम कौन हैं। अखिलेश ने कहा कि बताओ, हमने लैपटॉप नही दिया क्या। इन लोगों ने तो हमें साँप और छछूंदर बना दिया।

 

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में राष्ट्रपति का विरोध कर रहे छात्रों से भरवाया 5 लाख का बांड

Related posts

अब यहाँ भी निजी बसें दौड़ाने की है तैयारी

Vasundhra
8 years ago

लखनऊ-5 पीसीएस अफसरों का तबादला

kumar Rahul
8 years ago

फैजाबाद: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आए लोग तो होगा स्वागत- संजय राउत

Shashank
7 years ago
Exit mobile version