Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद छात्रा को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ ख़ुलासा

After making physical relation the girl was killed, accused arrested

After making physical relation the girl was killed, accused arrested

अमेठी के गाँव बरतली धनापुर में छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब रहे कि छात्रा 11 अप्रैल की रात घर से कुछ दूरी पर आयोजित एक नृत्य कार्यक्रम देखने गयी थी।

क्या था मामला-

12 अप्रैल की सुबह अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गाँव बरतली धनापुर में द्वितीय वर्ष की छात्रा नीतू सरोज (19 वर्ष) पुत्री सीताराम सरोज का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिलने से गाँव में हड़कंप मच गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई थी मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 11 अप्रैल की रात नीतू गाँव के पास ही नौटँकी का प्रोग्राम देखने के बाद देर रात में घर वापस आ गयी थी और सुबह छात्रा का शव घर से कुछ दूरी पर मिला वारदात की सूचना मिलते ही जनपद के पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुच गये और मामले की जांच पड़ताल में जुट गईं ।

काफी काफी समझाइश के बाद शांत हुए थे परिजन-

इस हत्याकांड के बाद बरतली धनापुर गांव में जमकर हंगामा हुआ था नीतू के परिजन आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने तक रोड जाम करने व अंतिम संस्कार नहीं करने की बात पर अड़े थे आला अफसरों की काफी समझाइश के बाद परिजन व शांत हुए। ऐसे में पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव था व इस घटना को चुनौती पूर्ण मानते हुए हत्या का खुलासा करने के लिए अमेठी के एसपी केके गहलौत द्वारा टीम गठित कर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे के नेतृत्व में घटना का शीघ्र ही खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया था।

ऐसे आया गिरफ्त में-

पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्चिंग अभियान चला रही थी इसी क्रम में आज रात्रि 00:30 बजे इस वारदात को अंजाम देने वाले अनिल कुमार सरोज पुत्र गणेश सरोज निवासी पूरब पट्टी अंतू जनपद प्रतापगढ़ को मय आला कत्ल 01 अदद ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने  हत्या से पूर्व छात्रा से शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया था ।
अमेठी पुलिस का कहना है कि छात्रा की हत्या के अभियोग में धारा 376 भादवि की बढोत्तरी कर आरोपी को जेल भेज जा रहा है ।

ये भी पढ़ेंः अाम्बेडकर का नाम लेने वाले ही नहीं दे रहें सम्मानः दिनेश शर्मा

ये भी पढ़ेंः जो दलितों से टकरायेगा वो, चूरचूर हो जायेगा: बाबा साहब की जयंती में लगे नारे

Related posts

जल्द ही फहराया जाएगा यूपी के मेरठ से सटे दौराला में देश का सबसे ऊंचा (380 फीट) तिरंगा झंडा

UPORG DESK 1
7 years ago

वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी!

Mohammad Zahid
8 years ago

केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर एक दिवसीय देशव्यापी धरना प्रदर्शन में आज दूरसंचार विभाग के परिसर में अपनी 3 मांगों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version