Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इलाहाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, डीजीपी ले रहे थे क्राइम मीटिंग

Advocate rajendra shrivastava shot dead in Allahabad

Advocate rajendra shrivastava shot dead in Allahabad

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला में एक बड़ी घटना उस वक्त घटित हो गई जब डीजीपी ओपी सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कचेहरी जा रहे एक अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। गोली लगने से अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा और डर के मारे लोग भाग खड़े हुए। मौके का फायदा उठाकर बदमाश भाग गए। वारदात की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वकील राजेंद्र श्रीवास्तव का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन अधिकारी लगातार स्थिति पर निगरानी बनाये हुए हैं। घटना से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।

दिनदहाड़े हुयी इस वारदात से दहल गया पूरा इलाका

जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव गुरुवार सुबह कचेहरी जा रहे थे। वह अपने वाहन से मनमोहन पार्क के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से अधिवक्ता गोली लगने से खून से लथपथ होकर वहीं सड़क पर गिर गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। लोग भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में वकील कचहरी से घटना स्थल की तरफ भाग खड़े हुए। दिनदहाड़े हुयी इस वारदात से पूरा इलाका दहल गया। फिलहाल पुलिस अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं।

डीजीपी कर रहे थे क्राइम मीटिंग

गौरतलब है कि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृहक्षेत्र इलाहाबाद में उनके और सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेहद करीबी भाजपा पार्षद पवन केसरी (45) की अज्ञात बदमाशों ने रात 10:15 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक बीजेपी पार्षद ने गोली लगने से सिर्फ एक घंटे पहले ही इलाहाबाद के एसएसपी से फोन पर बात की थी और मुलाकात के लिए उनसे वक्त मांगा था। इसके बाद डीजीपी शहर में क्राइम मीटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है जिस जगह घटना हुई वहां से डीजीपी करीब 200 दूर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। भले ही प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर करके अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन, वारदात से साफ हो गया कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है।

ये भी पढ़ें- जौनपुर: जीप और ट्रक में भीषण टक्कर, चार की मौत 12 घायल

ये भी पढ़ें- टाइगर की खाल व हड्डी की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: डीसीएम की टक्कर से गड्ढे में पलटी स्कूल बस, टला बड़ा हादसा

ये भी पढ़ें- क्रांति दिवस Exclusive: चर्बी लगे कारतूसों का विरोध करने पर फूटी थी क्रांति

ये भी पढ़ें- यूपी में मनमानी फीस वसूली के लिए शुल्क निर्धारण अध्यादेश-2018

ये भी पढ़ें- सीतापुर में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज

ये भी पढ़ें- सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा बेकरी का कारोबार, मजदूर बने मासूम

ये भी पढ़ें- सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- गुडंबा में टेम्पो चालक की हत्या, 34 दिन बाद बोरे में बंद पड़ी मिली लाश

ये भी पढ़ें- रायबरेली में मुठभेड़: असलहा तस्कर बोला- पुलिस ने पहले पकड़ा बाद में मार दी गोली

ये भी पढ़ें- रतौली में अवैध खनन पट्टे से 544 परिवार हो जायेंगे बर्बाद : पं. शेखर दीक्षित

Related posts

एटीएम में लूट और ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है कोतवाली देहात पुलिस और एंटी थेफ़्ट व्हीकल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए, जावड़ा नहर पुल से अन्तरराज्यीय गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार। एटा सहित अन्य कई जनपदों में दे चुके हैं वारदात को अंजाम, एटीएम, लूटेरो के पास से लूट में शामिल भारी मात्रा में उपकरण भी किये बरामद, दो अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार, एक फरार होने में हुआ सफल। एसएसपी अखिलेश चौरिसिया ने पुलिस टीम को दिया 15000/ का नगद पुरस्कार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पटाखा विस्फोट, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

kumar Rahul
7 years ago

लखनऊ: राजधानी में महिला की हत्या से सनसनी

Desk
4 years ago
Exit mobile version